Deoghar Accident: देवघर में एक बड़ा हादसा हुआ है. बाबा बैद्यनाथ मंदिर थाना क्षेत्र के बाबा कुटिया रोड़ हंसकूप के समीप एक बहुमंजिला पुरानी ईमारत गिर गई. इस ध्वस्त तीन मंजिला ईमारत में कई लोगों की दबे होने की सूचना हैं. वहीं जानकारी के बाद देवघर उपायुक्त विशाल सागर, एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग,और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. एनडीआरएफ टीम ध्वस्त ईमारत से दबे लोगों को बचाने के कार्य में जुटी हुई है. जिला प्रशासन ने बचाव कार्य के लिए कई डॉक्टर और एंबुलेंस की टीम को मौके पर तैनात कर दिया है.
साथ ही एनडीआरएफ की टीम युद्ध स्तर पर ध्वस्त ईमारत से दबे लोगों को निकालने में जुटी हुई है. बता दें की अभी तक एक महिला और तीन बच्चे सहित कुल 4 लोगों को ध्वस्त ईमारत से निकाला गया है. गंभीर रूप से घायल महिला को सदर अस्पताल ईलाज के लिए भेजा गया है. वहीं जानकारी के बाद गोड्डा लोकसभा के बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे, विधायक नारायण दास भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने इस हादसा पर काफी दुख जताया.
Deoghar Accident