Jharkhand: यात्री ध्यान दें! टाटानगर से शुरू हो रही वंदे भारत एक्सप्रेस, 7 घंटे में पहुंचेगी पटना

रेलवे जमशेदपुरवासियों को वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात देने जा रही है। हालांकि इसकी चर्चा कई महीने पहले से हैं। तिथि की घोषणा अब भी नहीं की गयी है, लेकिन उम्मीद है कि इसकी शुरुआत जल्द की जायेगी। यह वंदे भारत एक्सप्रेस टाटानगर से पटना के लिए जायेगी, जिसकी रेलवे से झंडी मिल गई है। टाटानगर स्टेशन से खुलने के बाद यह ट्रेन 7 घंटे में पटना स्टेशन पहुंचेगी।

जमशेदपुर के साथ झारखंड के यात्रियों के लिए यह भी अच्छी खबर है कि टाटानगर स्टेशन से पटना के लिए ही नहीं, बल्कि पुरी और बनारस के लिए भी ट्रेन चलायी जा सकती है। बता दें कि रेलवे ने साउथ-इस्टर्न रेलवे के कुल 19 रेलखंडों पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की योजना बनाई है।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: Jharkhand: ईडी समन की अवहेलना मामले में सीएम हेमंत की याचिका पर सुनवाई अब 15 जुलाई को