Alamgir Alam ED: ईडी ने राज्य के पूर्व ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम (Alamgir Alam) उनके आप्त सचिव संजीव लाल और सहायक जहांगीर आलम के खिलाफ मनी लाउंड्रिंग के मामले में आरोप पत्र दायर कर दिया है. दायर आरोप पत्र में तीनों पर मनी लाउंड्रिंग के आरोप लगाये गये हैं. जिसमें कोर्ट को बताया कि विभाग द्वारा संचालित विकास योजनाओं में हर स्तर के अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए कमीशन की दर तय थी. सभी टेंडर करीबियों को दिए जाते थे और इसके एवज में कमीशन के तौर पर लाखों रूपए लेते थे. इसमें मंत्री, अधिकारी और इंजीनियर का संगठित गिरोह की सक्रियता होती था. कमीशन के बंटवारे के लिए अधिकारी और नेता कोडवर्ड का उपयोग करते थे.
रिपोर्ट में कहा गया है कि जहांगीर के घर से बरामद रुपये विकास योजनाओं से कमीशन के रूप में वसूली गयी थी.रिपोर्ट में कहा गया है कि बड़े अफसरों के लिए कमीशन की दर 0.75 से 1.50 प्रतिशत तक निर्धारित थी.
न्यूज़ डेस्क /समाचार प्लस, झारखंड- बिहार
ये भी पढ़ें : Jharkhand: डॉ विद्युत षाडंगी बने झारखंड हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस
Alamgir Alam ED