Jio, Airtel और VI ने महंगे किए Recharge Plan, ये कंपनी अभी भी दे रही 107 रुपए में Free Voice Calling और Data

recharge plan, jio plan, jio recharge plan, jio new plan, jio new recharge plan, jio recharge plan 2024, jio new recharge plan,jio new recharge plan 2024,jio recharge plan,jio recharge plan 2024,jio new plan,jio recharge offer,jio,jio recharge plans,jio recharge new plan,jio new plans,jio best recharge plan 2024,jio recharge price increase,jio new recharges plans,jio 395 plan,airtel new recharge plan 2024,jio recharge,jio plan price increase,jio 395 plan not showing,jio recharge price hike,jio prepaid recharge plan,how to recharge jio 395 plan

Jio, Airtel और VI ने Recharge Plan की कीमत में इजाफा कर दिया है। लेकिन BSNL की तरफ से अभी भी सस्ता प्लान ऑफर किया जा रहा है। कंपनी की तरफ से अभी भी 107, 147 रुपए वाला प्लान दिया जा रहा है और आप इसमें कई शानदार बेनिफिट्स हासिल कर सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ अलग से करने की जरूरत नहीं होती है।

BSNL की तरफ से 107 रुपए वाला प्लान ऑफर किया जा रहा है और ये 35 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें 3 जीबी तक डेटा और 200 फ्री वॉयस कॉलिंग फ्री मिनट्स ऑफर किए जा रहे हैं। जबकि एयरटेल और जियो के प्लान महंगे होने के बाद किसी भी प्लान भी इतने में ये बेनिफिट्स नहीं मिलने वाले हैं। BSNL की तरफ से 147 रुपए वाला भी एक प्लान दिया जा रहा है। ये प्लान भी 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें 10 जीबी तक डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग ऑफर की जाती है।

कितने महंगे Recharge Plan ?

अब बात करें कि जियो, एयरटेल और वोडाफोन ने recharge plan की कीमत में कितना इजाफा किया है ? तो आपको पहले ही बता दें कि अधिकतम 600 रुपए तक प्लान महंगे कर दिए गए हैं। जियो, एयरटेल के प्लान 3 जुलाई से महंगे हो गए थे, लेकिन वोडाफोन के प्लान की कीमत में 4 जुलाई से इजाफा हुआ है। ऐसे में सभी यूजर्स को प्लान के मामले में तगड़ा झटका लगा है। यही वजह है कि बीएसएनएल यूजर्स की पहली पसंद बना हुआ है।

इसे भी पढें: धनबाद के कोयला कारोबारी प्रमोद सिंह के कई ठिकानों पर ED की रेड