रोहित शर्मा की कप्तानी में टी-20 विश्व कप विजेता भारतीय टीम बाराबाडोर से दिल्ली गयी है। भारतीय टीम का दिल्ली हवाई अड्डे पर जोरदार स्वागत किया गया। अब इसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विजयी टीम का अभिनन्दन करने वाले हैं। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी उन प्रधानमंत्रियों की लिस्ट में शुमार हो गये हैं, जिन्होंने क्रिकेट की विश्व विजेता टीम का स्वागत किया। प्रधानमत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों सत्कार किये जाने के बाद पूरी भारतीय टीम मुम्बई जायेगी जहां विजेताओं का रोड शो होगा। उम्मीद है कि टीम नरीमन पॉइंट से वानखेड़े स्टेडियम तक एक खुली बस में रोड शो करेगी, जहां बीसीसीआई मुख्यालय स्थित है।
इस बीच रोहित शर्मा की एक भावनात्मक अपील सोशल मीडिया पर वायरल हुई है, जिसमें उन्होंने लिखा, “हम आप सभी के साथ इस खास पल का आनंद लेना चाहते हैं। तो, आइए 4 जुलाई को शाम 5:00 बजे मरीन ड्राइव और वानखेड़े में एक साथ इस जीत का जश्न मनाएं।”
मुंबई में विजय परेड की यह घोषणा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने की। जय शाह ने इस आयोजन के बारे में एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा, “विश्व चैंपियन टीम इंडिया की विजय परेड के लिए हमारे साथ जुड़ें।” उन्होंने आगे कहा, “4 जुलाई को शाम 5:00 बजे मरीन ड्राइव और वानखेड़े स्टेडियम में हमारे साथ जश्न मनाएँ। तारीख याद रखें।”
बता दें कि इसी तरह का रोड शो 17 साल पहले तब भी हुआ था जब महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली टीम ने फाइनल में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता था। और अब रोहित शर्मा की टीम ने 29 जून को हुए फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराकर 2024 टी20 विश्व कप का खिताब जीता है।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: 7 जुलाई को हेमंत सोरेन झारखंड के मुख्यमंत्री के रूप में लेंगे शपथ