हेमंत सोरेन के हाथों में एक बार झारखंड की बागडोर होगी। झारखंड के सीएम आवास में बुधवार को हुई बैठक में बहुत बड़ा निर्णय लिया गया। सीएम आवास में वर्तमान सीएम चम्पाई सोरेन की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस बैठक में हेमंत सोरेन को फिर से सीएम बनाने का प्रस्ताव रखा गया, जिस पर सर्व सहमति बन गयी। सूत्रों के हवाले से यह खबर आयी है।
बता दें कि जब से हेमंत सोरेन जेल से बाहर आये हैं तब से झारखंड की राजनीतिक गतिविधियां काफी तेज हुई हैं। जेल से बाहर आने के बाद सबसे ज्यादा चर्चा इस बात की हो रही थी कि क्या चम्पाई सोरेन की सीएम कुर्सी की जायेगी और हेमंत सोरेन एक बार फिर से सीएम की कुर्सी सम्भालेंगे। और आज उस पर मुहर भी लग गयी है, ये बातें सिर्फ अटकल नहीं है, बल्कि इसमें सच्चाई भी है।
आज की बैठक में झामुमो, कांग्रेस और राजद के सभी मंत्री और विधायकों के साथ अन्य नेता भी उपस्थित थे। इस बैठक में झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर और झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर भी उपस्थित थे।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: Jharkhand: बंगलादेशियों को चिह्नित करो, उन्हें भगाओ, हाई कोर्ट का सरकार को ‘हाई’ आदेश