जून की बारिश की कमी जुलाई में होगी पूरी, मौसम विभाग ने दी अच्छी खबर, झारखंड में सुधर रही स्थिति

The shortage of rain in June will be made up in July, the Meteorological Department gave good news

देश के कुछ स्थानों को छोड़कर शेष भारत में मॉनसून के मेघ ठीक से नहीं बरसे, लेकिन मौसम विभाग ने अच्छी खबर दी है कि जून महीने में बारिश की जो कमी हुई है, वह न सिर्फ जुलाई में पूरी होगी, बल्कि अगले और दो महीने भी मेघ जमकर बरसेंगे। मौसम विभाग ने जुलाई के साथ-साथ अगस्त और सितंबर में भी अच्छी बारिश होने का अनुमान जताया है। बता दें कि जहां जून में पूर्वोत्तर क्षेत्रों में 31 प्रतिशत बारिश कम हुई है, वहीं झारखंड और बिहार में करीब 60 प्रतिशत तक बारिश कम हुई है। लेकिन दोनों ही राज्यों में अब बारिश के हालात सुधर रहे हैं। वैसे तो बिहार में बारिश का मतलब आफत होता है, लेकिन झारखंड के किसानों के लिए यह वरदान से कम नहीं होता। झारखंड में जहां जून के महीने में 61 प्रतिशत तक बारिश कम हुई थी, अब यह स्थिति थोड़ी सुधरी है और यह कमी घटकर 55 प्रतिशत हो गयी है। जबकि बिहार में जून महीने में 55 प्रतिशत तक कम बारिश हुई थी। लेकिन ताजा स्थिति यह कि यह कमी अब 39 प्रतिशत हो गयी

ला नीना के असर से होगी अच्छी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, जून में कम बारिश के बाद जुलाई, अगस्त और सितंबर में अच्छी बारिश की खबर किसानों के लिए खुशखबरी हो सकती है। अगस्त और सितंबर में अच्छी बारिश ला नीना के असर से होगी। ला नीना के चलते आगे के दोनों महीनों में खूब बारिश होगी। बता दें कि अल नीनो और ला नीनो नाम के कारण भारत ही नहीं, कई देशों में दो वेदर कंडीशंस बनते है, जिनके असर से कम बारिश या ज्यादा बारिश की स्थितियां बनती हैं। अल नीनो के दौरान मॉनसून कमजोर पड़ जाता है और बारिश कम होती है। वहीं, ला नीना के दौरान खूब बारिश होती है।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: Hathras Stampede Update: हाथरस में मौत के तांडव के बाद कहां छिपा है भोले बाबा? दरबार में लगा लाशों का अंबार