Asam Flood: असम में बाढ़ से हालत खराब, 45 लोगों की मौत, 6 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित

Asam Flood, assam flood,assam flood news,flood in assam,assam flood situation,assam flood news today,flood assam,assam floods,assam flood video,assam flood videos,flood in assam news,floods in assam,assam flood damage,why assam floods,assam floods update,assam flood update,assam floods news,assam flood 2022,assam flood 2023,assam flash floods,assam flood 2024,flash floods in assam,why assam floods every year,assam flooded,assam,assam news

Asam Flood: असम में मूसलाधार बारिश से लोगों के हाल बेहाल हैं। सूबे के 19 जिलों में बाढ़ आ गई है। 6.44 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं। लाखों लोगों के घर पानी में डूब गए हैं। भारी बारिश की वजह से अब तक 45 लोगों की जान चली गई है। एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, कम से कम 8 नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। इसमें ब्रह्मपुत्र नदी जोराहट जिले के नेमीघाट में अपने हाई लेवल को पार कर चुकी है। असम स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (Assam State Disaster Management Authority- ASDMA) ने एक बुलेटिन में कहा है कि NDRF, SDRF, भारतीय सेना (Indian Army), इंडियन एयर फोर्स (Indian Air Force) और स्थानीय प्रशासन (Local Administration) राहत और बचाव काम में जुटी हुई हैं।

 

ASDMA ने आगे कहा कि 6,44,128 लोग बाढ़ से फंसे हुए हैं। कामरूप, गोलाघाट, माजुली, लखीमपुर, करीमगंज, कछार, धेमाजी, मोरीगांव, उदलगुड़ी, डिब्रूगढ़, तिनसुकिया, नागांव, शिवसागर, दारंग, नलबाड़ी, सोनितपुर, तामुलपुर, विश्वनाथ और जोरहाट बाढ़ आ गई है।

Image

गुवाहाटी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि अरुणाचल प्रदेश के जलाशयों में लगातार हो रही बारिश की वजह से असम में बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं। सरमा ने आगे कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुझे फोन किया और स्थिति से निपटने के लिए हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है।

Assam floods: Air Force rescues 13 fishermen, over 6.71 lakh people  affected - India Today

मिजोरम के आइजोल में मंगलवार (2 जुलाई) को लैंडस्लाइड में चार साल की बच्ची समेत तीन लोगों की मौत हो गई है। सभी लोग अपने घर में सो रहे थे, तभी लैंडस्लाइड के कारण टिन की छत वाली बिल्डिंग ढह गई। इस दौरान परिवार के कुछ सदस्य भागकर अपनी जान बचाई, लेकिन एक कपल और उनकी बेटी मलबे में दब गए।

इसे भी पढें: UP: भोले बाबा के सत्संग में भगदड़, 50 लोगों की मौत, कई घायल मेडिकल कॉलेज में भर्ती