रिम्स के प्रिंसिपल इंचार्ज, डेंटल कॉलेज रहे एमबी जयप्रकाश को पद से हटाये जाने के आदेश पर हाई कोर्ट की लगायी गयी रोक बरकरार रहेगी। शनिवार को सुनवाई को हाई कोर्ट ने मामले में सुनवाई करते हुए 12 जनवरी तक अपने पूर्व के आदेश को बरकरार रखा है। 12 जनवरी को इस केस में अंतिम सुनवाई होगी। शनिवार को सुनवाई के दौरान प्रतिवादी नरेंद्र नाथ की ओर से हस्तक्षेप याचिका (आईए) दाखिल कर लगायी गयी रोक हटाने का आग्रह किया। नरेंद्र नाथ सिंह ने कोर्ट में कहा कि बिना नियम के पालन करते हुए एमबी जयप्रकाश को पद से हटा दिया गया। बता दें कि राज्य के स्वास्थ्य मंत्री के पत्र के आलोक में एमबी जयप्रकाश को प्रिंसिपल इंचार्ज, डेंटल कॉलेज रिम्स के पद से हटाया गया था।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: Jharkhand: डीएवी आनंद स्वामी पब्लिक स्कूल हेहल के 301 बच्चों ने चित्रों में साकार की ‘रामराज्य’ की कल्पना