NEET के गुनहगारों का अब फैसला करेगी CJI चन्द्रचूड़ की अदालत, खातों की पड़ताल करेगा CBI

NEET 2024 परीक्षा में हुए घोटाले की जांच अब नया रंग लेने जा रही है। क्योंकि अब यह सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस (CJI) डीवाई चन्द्रचूड़ की अदालत में इसकी सुनवाई होने जा रही है। इसके साथ ही सीबीआई एक अलग ही मोर्चे पर होगी जो नीट यूजी पेपर लीक मामले की परतें उधेड़ने का काम करेगा। दरअसल, सीबीआई अब सभी आरोपियों के साथ ही उनके रिश्तेदारों के बैंक खाते भी खंगालेगी। ताकि यह पता चल सके की परीक्षा में फर्जीवाड़ा किस लेवल तक हुआ है। बता दें कि इस फर्जीवाड़े में अभ्यर्थियों और अभिभावकों के द्वारा लाखों रुपये खर्च करने की भी खबरें आ रही हैं।

सुप्रीम कोर्ट में नीट यूजी मामले की सुनवाई 8 जुलाई होने वाली है। यह सुनवाई चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली करेगी। जबकि इससे पहले इस मामले की जांच अब तक दाखिल अर्जियों पर सुनवाई सुप्रीम कोर्ट की वेकेशन बेंच में हुई है। यहां यह बता दें कि वेकेशन बेंच ने ही केंद्र सरकार और एनटीए से कहा था कि अगर नीट यूजी परीक्षा में 0.001 फीसदी भी गड़बड़ी हुई है, तो दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।

बता दें कि देश भर में नीट परीक्षा में हुई गड़बड़ियों के बाद बवाल मचा हुआ है। इस घोटाले के तार बिहार, झारखंड, गुजरात, महाराष्ट्र के अलावा अन्य जगहों से लगाकार निकल रहे हैं। इस घोटाले को लेकर अनेकों गिरफ्तारियां भी हो चुकी हैं। सबसे ज्यादा गिरफ्तारी बिहार से हुई है। जांच एजेंसियों ने झारखंड से भी कई लोगों को हिरासत में लिया है। हजारीबाग के ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल को भी ईडी ने गिरफ्तार किया है।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: Jharkhand: कंपनी से फर्जीवाड़ा करने के आरोप में HEC के 4 अधिकारियों पर FIR