Garhwa News: तूल पकड़ते जा रहा है गढ़वा का मामला, पशु पर तलवार और बोतल से हुआ था हमला

garhwa news

Garhwa News: गढ़वा शहर के मझिआंव मोड़ के पास देर रात्रि एक विशेष समुदाय के लोगो ने पशु पर तलवार और बोतल से हमला कर दिया। जिसके बाद मौके पर मौजूद कुछ स्थानीय युवकों ने इसका विरोध किया तो उनके साथ भी विशेष समुदाय की भीड़ ने मारपीट किया जिसके बाद युवक सदर अस्पताल मे भर्ती है और इलाज जारी है वंही राष्ट्रीय झंडा तिरंगा के साथ छेड़छाड़ किया गया है वंही पुलिस देर रात्रि से ही घटना पर नजर बनाई हुई है और मामले की छानबीन मे जुट गई है।

गौरतलब है की गढ़वा शहर के पुरानी बाजार इस्थित हज़रत मलंग सह दाता का कल 30 जून को सालाना उर्स कार्यक्रम था इस कार्यक्रम के लिए मुस्लिम समुदाय के लोगो ने मजार पर चादरपोषी के लिए जुलुस निकाला था उसी जुलुस मे मौजूद कुछ शरारती तत्वों के द्वारा माझीयाओ मोड़ पर खड़ा एक पशु जो की बैल था अचानक तलवार और बोतल से हमला कर जख्मी कर दिया। वंही मौके पर मौजूद युवकों ने ज़ब पशु की चीखने की आवाज सुनी तो देखा की पशु घायल है उसे इलाज की जरूरत है वह प्राथमिक इलाज कर ही रहा था की मुस्लिम समुदाय के तीन सौ युवकों ने चार युवकों पर हमला कर दिया। इस घटना मे तीन युवक तो किसी तरह बच निकले लेकिन एक युवक पर सभी भीड़ झपट पड़े और उसके साथ खूब मारपीट की। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत मे आयी और पूरा पुलिस फ़ोर्स भर दिया और घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल मे भर्ती कराया। घायल युवकों ने कहा की मुस्लिम समुदाय के लोग एक बैल को इक्क्ठा होकर मार हम ज़ब बचाने गए तो हम पर हमला कर दिया इसकी जानकारी पुलिस को दे दिया गया है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाई नही हुई है।

प्रत्यक्षदर्शी विकास ने कहा की मुस्लिम समाज के लोग इक्क्ठा होकर हमलोग के साथ मारपीट किए है और किसी घर घुसने का भी प्रयास किए है ताकि वंहा तोड़फोड़ किया जा सके। घटना के बाद हमलोग डरे हुए है वंही उसने कहा की इस जुलुस मे राष्ट्रीय झंडा तिरंगे के साथ छेड़छाड़ भी किया है चक्र को बीच से हटा दिया गया है।

गढ़वा से विनय कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट 

इसे भी पढें: Jharkhand: पहले जमानती वारंट के निष्पादन, फिर जारी होगा गैरजमानती वारंट – HC