Jharkhand: सरकार ने सभी सरकारी सेवकों से मांगा चल-अचल संपत्ति का ब्यौरा

The government has asked all government servants to provide details of their movable and immovable assets

झारखंड सरकार के सभी सरकारी सेवकों ( ग्रुप डी को छोड़कर) को अपनी चल-अचल संपत्ति का विवरण देने को कहा गया है। कार्मिक विभाग ने इस आशय का आदेश जारी कर दिया है। सभी सरकारी सेवकों को एचआरएमएस पोर्टल के माध्यम से 15 जुलाई तक संपत्ति का विवरण देने को कहा गया है। चल-अचल सम्पत्ति के साथ सभी सरकारी सेवकों को अपनी पांच साल की परफॉरमेंस रिपोर्ट भी जमा करनी होगी। वहीं राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों को वर्ष- 2019-20, 2020-21, 2021-22, एवं 2022-23 का परफॉरमेंस स्वमूल्यांकन प्रतिवेदन जमा करना होगा। इसमें प्रतिवेदक पदाधिकारियों के स्तर से ऑनलाइन रिपोर्ट जमा करने की अंतिम तिथि 30 जून रखी गयी है, जबकि समीक्षी पदाधिकारियों के स्तर से ऑनलाइन मूल्यांकन की अंतिम तिथि 10 जुलाई और स्वीकरण पदाधिकारियों के स्तर से ऑनलाइन मूल्यांकन की अंतिम तिथि 20 जुलाई रखी गयी है।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: Bihar: नीतीश ने संजय झा को दी बड़ी जिम्मेदारी, बनाया जदयू का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष