Ladakh: टैंक अभ्यास के दौरान अचानक बढ़ गया जलस्तर, JCO समेत 5 जवानों के शहीद होने की आशंका

ladakh, ladakh tank, ladakh incident, ladakh accident, tank practice, ladakh udpate, ladakh news

Ladakh: लद्दाख में नदी पार करते समय एक टैंक दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया है. इस हादसे में सेना के 5 जवानों की मौत हो गई है. मारे गए जवानों में एक जेसीओ भी शामिल हैं. बताया जा रहा है कि दुर्घनाग्रस्‍त टैंक टी-72 है. आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि ये टैंक प्रशिक्षण मिशन पर था, इस दौरान एक नदी पार करने के दौरान ये हादसा हो गया है. यह घटना लेह से 148 किलोमीटर दूर मंदिर मोड़ के पास देर रात करीब एक बजे अभ्यास के दौरान हुई.

लद्दाख क्षेत्र में एक टैंक युद्ध अभ्यास के दौरान सेना के पांच जवानों की मौत हो गई. ये हादसा तब हुआ, जब उस नदी में जलस्‍तर अचानक बढ़ गया,  जिससे टैंक गुजर रहे थे. आधिकारिक सूत्रों ने लद्दाख क्षेत्र के लेह शहर से आईएएनएस को बताया कि शुक्रवार को वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के पास दौलत बेग ओडे इलाके में टैंक युद्ध का अभ्यास चल रहा था.

इस युद्ध अभ्यास के दौरान टैंकों द्वारा जिस जलधारा को पार किया जा रहा था, ऊंचाई वाले इलाकों में बादल फटने के कारण अचानक उसमें बाढ़ आ गई. सूत्रों ने कहा, “एक टैंक अचानक आई बाढ़ में फंस गया, जिसमें पांच सैनिक मारे गए.” सूत्रों ने बताया कि इस हादसे में मारे गए लोगों में एक जूनियर कमीशंड ऑफिसर भी शामिल हैं.

इसे भी पढें: Jharkhand Cabinet: झारखंड में 200 यूनिट बिजली फ्री, 21 से 50 वर्ष की महिलाओं को अब हर महीने 1000 रुपये की पेंशन राशि