T20 WC 2nd Semifinal:  भारत-इंगलैंड मैच में कैसा है गुयाना के मौसम का हाल, होगा मुकाबला या पानी में धुलेगा मैच

What is the weather condition of Guyana during India-England match, will the match be washed away by water

टी20 विश्व कप के पहले सेमीफाइनल मैच में अफगानिस्तान को हराकर दक्षिण अफ्रीका ने जोरदार तरीके से फाइनल में इंट्री कर ली है। अब क्रिकेट फैंस आज शाम 8.00 बजे से होने वाले भारत और इंगलैंड के दूसरे सेमीफाइनल मैच का इन्तजार कर रहे हैं। जैसा कि पिछले कुछ दिनों से जो खबरें आ रही हैं, उससे क्रिकेट फैंस को थोड़ी निराशा हुई है। यह खबर मौसम को लेकर है। जिससे मैच के होने या न होने पर संदेह पैदा हो गया है। भले ही भारत के पास बिना मेहनत किये फाइनल में पहुंचने का मौका है, लेकिन फैंस दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला देखना चाहते हैं।

ऐसा रह सकता है आज के गुयाना का मौसम

गुयाना जहां पर भारत और इंगलैंड के बीच मैच होना है। वहां के मौसम के बारे में जो खबरें आ रही हैं, वह मैच के लिहाज से अच्छी नहीं है। गुयाने के आज का मौसम कुछ ऐसा रह सकता है– सुबह 10:00 बजे (शाम 7:30 बजे IST) – बारिश की 66% संभावना

  • सुबह 11:00 बजे (शाम 8:30 बजे IST) – बारिश की 75% संभावना
  • दोपहर 12:00 बजे (रात 9:30 बजे IST) – बारिश की 49% संभावना
  • दोपहर 1:00 बजे (रात 10:30 बजे IST) – बारिश की 34% संभावना
  • दोपहर 2:00 बजे (रात 11:30 बजे IST) – बारिश की 34% संभावना
  • दोपहर 3:00 बजे (सुबह 12:30 बजे IST) – बारिश की 40% संभावना

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: तरक्की करता भारत हर सेक्टर में लीडर बन रहा, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का अभिभाषण