Garhwa: स्कूल में किताबों के जगह हाथ में डंडे, और फिर दे दाना दन… अनुशासन और गरिमा की पोल खोलता गढ़वा का VIDEO VIRAL

Garhwa

Garhwa: जिले में इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि ये वीडियो कांडी थाना क्षेत्र के कांडी हाई स्कूल में दो छात्र गुटों के बीच हुई मारपीट का है. जिसमें छात्र गुट एक दूसरे को पीटते नजर आ रहे हैं. हैरत की बात ये है कि पूरी घटना स्कूल के प्राचार्य मे सामने होती रही लेकिन किसी ने इसे रोकने की कोशिश नहीं की. थोड़ी देर के लिए पूरा स्घकूल परिसर रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. तकरीबन दो घंटे तक यहां अफरा तफरी मची रही. बाद में पुलिस को इसकी सूचना दी गयी और अब मामले की जांच चल रही है.

ये भी पढ़ें: राम मंदिर के गर्भगृह में पानी टपकने की श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने बतायी सच्चाई

Garhwa