अफगानिस्तान को रौदं कर दक्षिण अफ्रीका पहुंचा फाइनल में

South Africa reached the final by defeating Afghanistan

वेस्ट इंडीज के टरौबा में खेले गये टी20 विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान को बुरी तरह से रौंद कर फाइनल में जबग बनायी। फाइनल में दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला दूसरे सेमीफाइनल, जो की भारत और इंगलैंड के बीच खेला जायेगा, के विजेता से होगा। बता दें कि भारत और इंगलैंड के बीच गुयाना में दूसरे सेमीफाइनल खेला जाना है। लेकिन इस मैच पर बारिश का खतरा बना हुआ है। अगर यह मैच रद्द होता है तो अब तक अपराजेय रहने के कारण भारतीय टीम ही फाइनल में प्रवेश करेगी।

गुरुवार को खेले गये पहले सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों ने अफगानिस्तान पर अंकुश लगाते हुए सस्ते में पूरी टीम को चलता कर दिया। अफगानिस्तान की पूरी टीम 11.5 ओवरों में मात्र 56 रनों पर ढेर हो गयी। मार्क जेनसन और टैब्रेज शम्सी ने 3-3 विकेट लेकर अफगानिस्तान की टीम को तहस-नहस कर दिया।कसीगो रबाडा और एनरिक नोर्गे ने 2-2 विकेट लिये।

जवाब में क्वेंटन डि कॉक का विकेट जल्दी गंवाने के बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम ने और कोई विकेट खोये बिना यह मैच जीत लिया. दक्षिण अफ्रीका ने 8.5 ओवरों में 1 विकेट पर 60 रन बनाकर नौ विकेट से मैच जीत लिया।