जमशेदपुर पूर्वी का सूर्य मंदिर विवादो में घिरता जा रहा है. इस मंदिर में अध्पत्य जमाने के लिए एक तरफ पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान राज्यपाल रघुवर दास के समर्थक तो दूसरे तरफ वर्तमान विधायक सरयू राय और उनके समर्थक लगे है । जहा आय दिन लीगल अंलीगल कार्यों की दुहाई दे कर विरोध,आक्रोश और मारपीट की नौबात बनी रहती है । आज विधायक सरयू राय ने फिर एक बार सिदगोड़ा सूर्य मंदिर में हुए अंलीगल कार्यों की लिस्ट पत्रकारों के सामने रखा कहा जब तक हम है कोई इस परिसर में गलत नही कर सकता । वही बोले चाहे वहा राज्यपाल या राष्ट्रपति आ जाए शंख मैदान सूर्य मंदिर के आधीन नही होगा।
जमशेदपुर से इन्द्रजीत सिंह की रिपोर्ट
इसे भी पढें: Jharkhand: राज्यपाल से मिला प्रेस क्लब प्रतिनिधिमंडल, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर निःशुल्क पार्किंग की मांग