Retirement: डेविड वार्नर ‘फूल नहीं फायर’, टेस्ट क्रिकेट के सबसे आक्रामक ओपनर ने टांगा बल्ला

Warner 'Fool not fire', Test cricket's most aggressive opener hangs up his bat

डेविड वॉर्नर (David Warner) ने अपने होम ग्राउंड सिडनी में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गये टेस्ट के बाद अपना बल्ला टांग दिया, यानी संन्यास ले लिया है। आस्ट्रेलियाई टीम ने भी पाकिस्तान पर तगड़ी जीत के साथ इस जानदार खिलाड़ी को शानदार विदाई दी है। शायद वार्नर ने अपने पूर्व के दिग्गज खिलाड़ियों की गौरवशाली परम्परा को जारी रखते हुए टेस्ट से संन्यास लिया है। इससे पहले एक नहीं कई आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने, जब वह क्रिकेट के शीर्ष पर थे, तभी क्रिकेट को अलविदा कहा। जबकि भारत में ऐसे एक नहीं कई उदाहरण है जब तक उन्हें टीम से बाहर नहीं किया गया तब तक वह युवा खिलाड़ियों का स्थान घेरते रहे हैं। खैर, बात कर रहे हैं आक्रामक क्रिकेट डेविड वार्नर की। वार्नर ने फिलहाल, टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया है, अभी उनका जलवा  One Day और T20 मैचों में जारी रहेगा। आईपीएल में इस बार वह दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते दिखेंगे।

डेविड वार्नर ने क्रिकेट फैंस को दिया संदेश

करियर का आखिरी टेस्ट मैच खेलने के बाद डेविड वॉर्नर ने अपने फैंस को दिये संदेश में कहा कि ये उनके लिए सपने के सच होने जैसा है। उन्होंने इतने सालों तक ऑस्ट्रेलिया के लिए खेला जो काफी जबरदस्त है। ये मेरे लिए सपने के सच होने जैसा है। 3-0 की जीत के साथ मैंने विदाई ली है, जो काफी शानदार है। ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए मैंने 18 साल और 2 महीने तक खेला, जो काफी जबरदस्त रहा। पिछले साल हमने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल जीता, एशेज को ड्रॉ कराया और वर्ल्ड कप में जीत हासिल की। यहां पर पाकिस्तान के खिलाफ 3-0 से जीत हासिल की, जो काफी बड़ी उपलब्धि है। जिस तरह का सपोर्ट उन्होंने मुझे मेरे पूरे करियर के दौरान दिया, उसके लिए मैं उनका आभार प्रकट करता हूं।

डेविड वार्नर के टेस्ट करियर पर एक नजर

डेविड वार्नर ने अपने टेस्ट करियर में कुल 112 टेस्ट मैच खेले। 205 पारियों में 8 बार नाबाद रहते हुए उनके बनाये गये 8786 रन बताते हैं कि वह किस लेवल के बल्लेबाज थे। 44.59 के औसत से उन्होंने ये रन बनाये जिनमें 26 शतक और 37 अर्द्धशतक हैं। उन्होंने पाकिस्तान के विरुद्ध 335 नाबाद रनों की पारी खेली थी जो उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। 70.19 की स्ट्राइक रेट से टेस्ट क्रिकेट में 8786 रन बनाना ही बताता है कि वार्नर ‘फूल नहीं फायर’ थे।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें:  T20 WC: 6 महीने बाद फिर एक बार पाकिस्तान से महामुकाबला, विश्व कप का शिड्यूल हुआ जारी