गांडेय विधायक एवं पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन (Kalpana Soren) शिक्षक की भूमिका में नजर आई। अपने गिरिडीह दौरे के क्रम में 24 जून को वह सर जेसी बोस सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस गर्ल्स हाई स्कूल पहुंची। उन्होंने स्कूल का निरीक्षण किया। छात्राओं से क्लास रूम में मिलीं।
इस दौरान कल्पना सोरेन ने छात्राओं से पूछा कि स्कूल में नियमित पढ़ाई होती है या नहीं। शिक्षक नियमित स्कूल आते हैं या नहीं। स्कूल में सारी सुविधाएं मिलती है या नहीं। उन्होंने छात्राओं से हिन्दी के साथ अंग्रेजी में भी बातचीत की। उन्होंने कहा कि हर बच्चे में अलग-अगल गुण होते हैं। उसे पहचान कर बेहतर करने की जरूरत है। आपलोग अपना शत-प्रतिशत दें। पूरी ईमानदारी के साथ पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी हाथ अजमाएं। एक दिन सफलता आपके कदम चूमेगी। मौके पर उन्होंने स्कूल की छात्राओं को काफी जरूरी टिप्स भी दिए।
सरकारी स्कूलों को उत्कृष्ट बनाना, प्राइवेट स्कूलों से बेहतर बनाना, गरीब बच्चों को भी शिक्षा के बेहतर अवसर प्रदान करने के लिए संवेदनशीलता चाहिए। अपने राज्य और राज्यवासियों के प्रति प्रेम चाहिए। उनकी खुशी में अपनी खुशी देखने की नीयत चाहिए।
Kalpana Soren ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ‘हेमन्त जी ने प्रण लिया और झारखंड के सरकारी स्कूलों ने बेहतरीन कायाकल्प देखा। यह अभियान बहुत बड़ा है, जिसे हमें मिलकर पूरा करना है। बेहतर शिक्षा से ही झारखण्ड आगे बढ़ सकता है। और बेहतर शिक्षा से ही झारखण्ड आगे बढ़ेगा भी। आज गिरिडीह स्थित सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में बेटियों से मिलकर नई ऊर्जा मिली।’
इसके पूर्व गांडेय विधायक के कल्पना सोरेन के स्कूल पहुंचने पर स्कूल की छात्राओं एवं स्कूल के शिक्षक- शिक्षिकाओं द्वारा उनका जोरदार स्वागत फूल वर्षा कर की गई। इस मौके पर गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू एवं स्कूल के प्राचार्य मुन्ना कुशवाहा मुख्य रूप से मौजूद थे।
इसे भी पढ़ें: Jharkhand: चम्पाई मंत्रिमंडल का हो रहा विस्तार, किसकी लगेगी लॉटरी, किसका होगा पत्ता साफ!