ससुराल में सोनाक्षी का हुआ ग्रैंड वेलकम, ज़हीर ने शादी के बाद गिफ्ट की ये करोड़ों की कार

sonakshi sinha zaheer iqbal, sonakshi sinha,sonakshi sinha marriage,sonakshi sinha wedding,zaheer iqbal sonakshi sinha,sonakshi sinha boyfriend,sonakshi sinha zaheer iqbal,sonakshi sinha and zaheer iqbal,sonakshi sinha marriage zaheer iqbal,sonakshi sinha husband,sonakshi sinha interview,sonakshi sinha zaheer iqbal wedding,sonakshi sinha songs,sonakshi sinha wedding news,sonakshi sinha with zaheer iqbal,sonakshi sinha boyfriend zaheer iqbal,sonakshi sinha wedding with zaheer iqbal

जहीर इकबाल से शादी के बाद सोनाक्षी सिन्हा (sonakshi sinha) जब ससुराल पहुंचीं, तो पति ने उन्हें बेहद खास और काफी महंगा तोहफा दिया। इसकी सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है। सोनाक्षी और जहीर इकबाल ने 23 जून को रजिस्टर्ड मैरिज की थी और उसी दिन रिसेप्शन के बाद सोनाक्षी ससुराल आ गईं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ससुराल पहुंचने के बाद जहीर इकबाल ने बेगम सोनाक्षी को एक महंगी गाड़ी गिफ्ट की।

‘कार टॉक’ की रिपोर्ट के मुताबिक, जहीर इकबाल ने सोनाक्षी को एकदम नई और चमचमाती लग्जरी सेडान गिफ्ट की, जिसकी कीमत 2.05-2.12 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसे ‘कार्स फॉर यू’ नाम के यूट्यूब चैनल पर शेयर किया गया है। वीडियो में सोनाक्षी और जहीर शादी के बाद BMW i7 में बैठे नजर आ रहे हैं।

शादी के बाद रिसेप्शन के लिए इसी कार से गए सोनाक्षी-जहीर

यह वीडियो तब का है, जब सोनाक्षी और जहीर रजिस्टर्ड मैरिज के बाद रिसेप्शन के लिए बैस्टियन रेस्टोरेंट जा रहे थे। दोनों गाड़ी में पिछली सीट पर बैठे थे। मालूम हो कि यह देश में BMW द्वारा बेची जाने वाली सबसे महंगी इलेक्ट्रिक सेडान है और बॉलीवुड स्टार्स के बीच काफी पॉपुलर है।

sonakshi sinha-जहीर इकबाल का वेडिंग रिसेप्शन: सलमान समेत पहुंचे ये स्टार्स, सिंदूर और लाल साड़ी में छाई दुल्हन

sonakshi sinha zahir

सोनाक्षी का ससुराल में जोरदार स्वागत, रो पड़ीं एक्ट्रेस

 

sonakshi-welcome
शादी के बाद सोनाक्षी जब पति संग ससुराल पहुंचीं, तो सास-ससुर और अन्य रिश्तेदारों ने उनका जोरदार स्वागत किया। वहीं जहीर की दोस्त जन्नत वासी लोखंडवाला ने उनका और सोनाक्षी का माला पहनाकर स्वागत किया। इतना प्यार और ऐसा सम्मान देखकर सोनाक्षी रो पड़ी थीं। जन्नत, जहीर को भाई मानती हैं और उन्होंने भाभी सोनाक्षी को माला पहनाने के बाद गले लगा लिया था।

सोनाक्षी की शादी पर बवाल, बेपरवाह कपल

सोनाक्षी और जहीर इकबाल साल 2017 से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे और अब जाकर उन्होंने शादी की। हालांकि, जहीर संग शादी की वजह से सोनाक्षी सिन्हा की काफी आलोचना की जा रही है और हेटर्स आपत्तिजनक कमेंट कर रहे हैं। यह देख सोनाक्षी और जहीर ने इंस्टाग्राम पर कमेंट बॉक्स बंद कर दिया। हाल ही उन्होंने रिसेप्शन के लिए करवाए रोमांटिक फोटोशूट की तस्वीरें शेयर कीं। सोनाक्षी और जहीर ने परिवार, दोस्तों और टीम का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा कि उनकी शादी किसी चमत्कार से कम नहीं है।