बिहार के नवादा जिले के सिरदला थाना क्षेत्र के जनघौल गांव के निवासी युट्यूबर आशीष रंजन के पिता कृष्ण देव प्रसाद और उसके बड़े भाई शशि भूषण प्रसाद पर बेखौफ बदमाशों ने मारपीट कर लूट पाट की वारदात को अंजाम दिया है। इस दौरान बेखौफ बदमाशों ने बाइक पर सवार बाप-बेटे के पास से 10 हजार रुपए को लेकर चलते बने। बाइक पर सवार बाप-बेटे से लूटपाट की वारदात सिरदला थाना क्षेत्र के जमुनिया मोड़ के पास की बताई जाती है।
पीड़ित शशि भूषण ने बताया कि वह और उसके पिता बाइक से पानी वाला मोटर लाने लौंद बाजार गए थे। मोटर लेकर वापस गांव घर लौटने के क्रम में थाना क्षेत्र के जमुनिया मोड़ के पास एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने उनके साथ लूटपाट शुरू की। लूटपाट का विरोध करने पर बदमाश दोनों पर अंधाधुंध लाठियां बरसाने लगे और पास रहे 10 हजार रुपए को लेकर बाइक पर सवार होकर तीनों बदमाश चम्पत हो गए।
इस घटना के बाद जख्मी बाप-बेटे को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां अस्पताल में तैनात चिकित्सक द्वारा उनका इलाज जारी है। पीड़ित शशि भूषण ने थाना क्षेत्र के चौगांव के निवासी संदीप कुमार, राजेश कुमार और मंटू कुमार पर बेरहमी से मारपीट कर लूटपाट का आरोप लगाया है। फिलहाल इस घटना की लिखित सूचना पीड़ित बाप-बेटे ने स्थानीय पुलिस को दे दी है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
नवादा से सन्नी भगत की रिपोर्ट/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: रंगरलिया मनाते पकड़े गये डीएसपी को यूपी सरकार ने बना दिया कांस्टेnबल!