NEET Paper Leak Update: नीट पेपर लीक (NEET Paper Leak) मामले की जांच कर रही बिहार EOU को बहुत बड़ी जानकारी हाथ लगी है. जांच का दायरा जैसे जैसे आगे बढ़ रहा है, नई जानकारियां सामने आ रही हैं. नीट-यूजी 2024 परीक्षा के पेपर लीक (NEET Paper Leak) मामले में बिहार के संजीव मुखिया के साथ चिंटू और पिंटू की तलाश चल रही है. बताया जाता है कि चिंटू और पिंटू भी दोनों अभ्यर्थी हैं. मिली जानकारी के अनुसार 5 मई की सुबह करीब नौ बजे चिंटू के मोबाइल पर प्रश्न पत्र और उत्तर आए. जिसके बाद चिंटू ने प्रश्न पत्र और उत्तर प्रिंट कर अभ्यर्थियों को रटने के लिए दे दिया. इसके बाद सभी को कार से अपनी निगरानी में परीक्षा केंद्र तक छोड़ने की जिम्मेदारी भी चिंटू और पिंटू की ही थी. अब आर्थिक अपराध इकाई की एसआईटी संजीव मुखिया के साथ-साथ चिंटू और पिंटू की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी कर रही है.
‘संजीव मुखिया पेपर लीक का मास्टरमाइंड’
आपको बता दें कि संजीव मुखिया नीट पेपर लीक (NEET Paper Leak) मामले का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है. संजीव मुखिया का नाम पहले भी कई प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लीक मामलों में सामने आ चुका है और वह जेल की हवा भी खा चुका है. वर्तमान में वह नालंदा महाविद्यालय के नूरसराय ब्रांच में तकनीकी सहायक के तौर पर कार्यरत है.
जांच और भी गहराया
ईओयू की टीम इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. अब तक कई महत्वपूर्ण साक्ष्य इकट्ठा किए गए हैं और विभिन्न व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है. इस मामले (NEET Paper Leak) में चिंटू और पिंटू की एंट्री ने जांच को और भी गहरा बना दिया है.
बहरहाल नीट पेपर लीक मामले (NEET Paper Leak) ने राजनीतिक और सामाजिक दोनों स्तरों पर हड़कंप मचा दिया है. विपक्षी दलों ने इस मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश की है. वहीं, सत्ता पक्ष के नेता भी मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच में तेजी लाने की मांग कर रहे हैं. यह मामला सिर्फ शिक्षा प्रणाली की विश्वसनीयता पर ही नहीं, बल्कि सामाजिक और राजनीतिक ढांचे पर भी सवाल खड़े कर रहा है.
न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार
ये भी पढ़ें : बेल के बाद भी जेल में रहेंगे केजरीवाल, दिल्ली हाई कोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित, ईडी का विरोध आया काम