Dhanbad Encroachment: धनबाद नगर निगम क्षेत्र के कई जगहों पर लगातार पिछले कई दिनों से नगर निगम के द्वारा अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत आज हीरापुर विवेकानंद चौक के समीप धनबाद नगर निगम के द्वारा जिसमें 7 से 8 दुकानों पर कार्रवाई की गई. इन सभी दुकानदारों को निगम के द्वारा पूर्व में ही अतिक्रमण हटाने की सूचना दे दी गई थी. जिसके बाद आज यह पूरी कार्रवाई की गई. कई दुकानदारों द्वारा जबरन बिजली कनेक्शन लेने की भी बात सामने आ रही है. जिन्हें चिन्हित कर उन पर भी निगम द्वारा करवाई की जाएगी. पूरे मामले की जानकारी देते हुए नगर निगम के गर्मी ने बताया कि यह कार्रवाई विधि पर जारी रहेगी और जो भी लोग अतिक्रमण करते हुए पकड़े जाएंगे उन पर निगम द्वारा आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी.
ये भी पढ़ें: डॉक्टर बेटे के अपहरणकांड का गिरिडीह पुलिस ने किया खुलासा, डॉक्टर का पड़ोसी गेट ग्रिल मिस्त्री था मास्टरमाइंड
Dhanbad Encroachment