Bihar Cabinet Meeting: बिहार के सियासी गलियारे से एक और बड़ी खबर आ रही है कि नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म हो गयी है. इस मीटिंग में कुल 22 एजेडों पर मुहर लगी है. इस मीटिंग में जनता के हित में कई बड़े फैसले लिए गये हैं.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक में गया, मुजफ्फरपुर, भागलपुर और दरभंगा में मेट्रो रेल चलाने की सैद्धांतिक स्वीकृति मिली है. साथ ही खाद्य और उपभोक्ता संरक्षण विभाग में 20 पदों पर बहाली होगी. बिहार उच्च न्यायिक सेवा के 140 पदों पर बहाली होगी. साथ ही खेल विभाग में 98 पदों पर बहाली होगी. श्रम संसाधन विभाग में 114 पद पर बहाली होगी.
दरअसल, लोकसभा चुनाव के बाद हुई बिहार कैबिनेट की दूसरी बैठक में सरकार ने कई बड़े फैसले लिए हैं। सरकार ने खेल विभाग में 58 पदों के सृजन पर अपनी स्वीकृति दे दी है। वहीं राज्य के हर पंचायत में खेल क्लब बनाने का निर्णय सरकार ने लिया है। बिहार सरकार इन कल्बों से राज्य के खिलाड़ियों को जोड़ेगी। नियुक्त को लेकर सरकार ने नया फैसला लिया है। आयोग अब ऑफलाइन और ऑनलाइन एग्जाम लेगा।
ये भी पढ़ें: नीतीश सरकार को जोरदार झटका, बिहार में 65 फीसदी आरक्षण को पटना हाई कोर्ट ने किया रद्द
ये भी पढ़ें: जिस आधार पर HC में बिहार का 65% आरक्षण रद्द, कोर्ट में क्या टिक पायेगा झारखंड का 77% कोटा?
Bihar Cabinet Meeting