T20 WC Super 8: दक्षिण अफ्रीका जीता, पर क्या खूब खेला अमेरिका

T20 WC Super League: South Africa won, but America played well

T-20 विश्व कप 2024 के सुपर-8 के मुकाबले शुरू हो गये। शुरुआती मैच दक्षिण अफ्रीका ने ग्रुप 2 में  मेजबान अमेरिका को हराकर जीता। भले ही अमेरिका यह मुकाबला 18 रनों से हार गया, लेकिन उसने जिस तरह से धुरंधर अफ्रीकी टीम से संघर्ष किया, वह न सिर्फ काबिले तारीफ है, बल्कि आने वाले दिनों के लिए अच्छे संकेत भी हैं।  यह मैच वेस्ट इंडीज के एंटिगा में खेला गया। जहां प्रोटियाज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 194 रन बनाये थे। जवाब में अमेरिकी टीम पूरे ओवर खेलने के बाद 6 विकेट पर 176 रन ही बना सकी। लेकिन उसने जोरदार तरीके से लक्ष्य का पीछा किया।

दक्षिण अफ्रीकी पारी में  क्विंटन डिकॉक ने शानदार अर्धशतक (74) लगाया और कप्तान एडेन मार्करम ने भी 46 रन की पारी खेली। मध्यक्रम में हेनरिक क्लासेन ने 22 गेंदों में नाबाद 36 रन और ट्रिस्टन स्टब्स ने 16 गेंदों में नाबाद 20 रनों की पारी खेली

बात करें अमेरिकी पारी की तो कप्तान ने एंड्रीस गौस ने दिखा दिया कि उनकी बल्लेबाजी में कितना दम है। उनके द्वारा बनाया गया अर्धशतक (80*) भी इसका प्रमाण है। भले ही उनका संघर्ष काम नहीं आया, लेकिन दूसरे टीमों को उन्होंने चेतावनी तो जरूर दे दी कि अमेरिका को हल्के में नहीं लिया जा सकता। बता दें कि इस टूर्नामेंट के अपने पहले ही मैच में अमेरिका ने पाकिस्तान को हराकर न सिर्फ बड़ा उलेटफेर किया, बल्कि यह इतनी भारी पड़ी कि पाकिस्तान टूर्नामेंट से ही बाहर हो गया। एंड्रीस गौस ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का चौथा अर्धशतक 33 गेंदों में पूरा किया। उन्होंने हरमीत सिंह ने साथ 43 गेंदों पर 91 रन की साझेदारी करते हुए टीम का संघर्ष जारी रखा।

दक्षिण अफ्रीका के लिए कगिसो रबाडा ने 4 ओवर में 18 रन देते हुए 3 विकेट लिए। जबकि केशव महाराज, एनरिक नोर्खिया और तबरेज शम्सी ने 1-1 विकेट लिये।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव से पहले झारखंड में होगा जातीय सर्वेक्षण, चम्पाई सरकार का बड़ा फैसला