21 जून से शुरू होगी झारखंड समेत 60 कोयला खदानों की नीलामी, केंद्र सरकार ने लिया फैसला

कोयला मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि नीलामी के यह कोयला खदान विभिन्‍न राज्‍यों और क्षेत्रों में हैं। इनके खनन से क्षेत्र का आर्थिक विकास होगा और लोगों को रोजगार मिलेगा। यह खदान बिहार, छत्तीसगढ, झारखण्‍ड, मध्‍य प्रदेश, महाराष्‍ट्र, ओडिसा, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल में स्थित है। ओडिसा में 16 और छत्तीसगढ तथा मध्‍यप्रदेश में 15-15 खदानों की नीलामी की जाएगी।

कोयला खदानों की व्‍यावसायिक नीलामी की शुरूआत वर्ष 2020 में प्रधानमंत्री द्वारा की गई थी। इसके बाद से कोयला मंत्रालय ने पिछले नौ चरणों में एक सौ सात कोयला खदानों की सफलतापूर्वक नीलामी की जा चुकी है। देश में फिलहाल ग्‍यारह व्‍यावसायिक खदानों में कार्य चल रहा है।