Jharkhand Holy Tourist Places: धार्मिक स्थलों को जोड़ने के लिए झारखंड की चंपाई सरकार राज्य में होली टूरिस्ट कॉरिडोर (Holy Tourist Corridor) बनाने जा रही है. गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू के मुताबिक यह योजना रांची से रजरप्पा, लुगुबुरु-घंटाबाड़ी, मधुबन-गिरिडीह होते हुए बाबा धाम तक जाएगी. रांची से ओरमांझी, गोला, रजरप्पा, लुगुबुरू पहाड़ी, डुमरी, मधुबन मोड़, बुढ़ई होते हुए देवघर तक 201 किमी का होली टूरिस्ट कॉरिडोर (Holy Tourist Corridor) राज्य में बनाया जाना है . इस कॉरिडोर में रजरप्पा, लुगुबुरू, पारसनाथ और देवघर जैसे धार्मिक स्थल जुड़ सकेंगे. जिसमें सनातन, सरना और जैन तीर्थ स्थलों तक पर्यटकों की पहुँच आसान बनेगी. इससे गिरिडीह से रांची की दूरी 138 किमी हो जाएगी. यह योजना चार धार्मिक स्थलों को जोड़ते हुए बाबाधाम पहुंचने की है.
सनातन और सरना धर्म के साथ-साथ जैन धर्म के धार्मिक स्थल भी शामिल
सनातन और सरना धर्म के साथ-साथ जैन धर्म के लोगों की आस्था को ध्यान में रखते हुए, इस कोरिडोर (Holy Tourist Corridor) के निर्माण का निर्णय लिया है. इस सड़क के निर्माण से रांची से बाबाधाम की दूरी कम हो जाएगी. इससे गिरिडीह से रांची की दूरी 138 किमी हो जाएगी. 201 किलोमीटर में करीब 31 किमी की सड़क बनी हुई है. बाकी 170 किमी की सड़क पर चंपाई सोरेन की सरकार ने निर्माण के लिए हामी भर दी है. इस हॉली टूरिस्ट कॉरिडोर (Holy Tourist Corridor) के निर्माण पर लगभग 1020 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है.
होली टूरिस्ट कॉरिडोर (Holy Tourist Corridor) बनने के बाद निश्चित तौर पर राज्य के तीर्थ स्थलों में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ेगी और राज्य में तीर्थाटन इकॉनमी का योगदान बढेगा. हालांकि राज्य में विधानसभा चुनाव के पहले होली टूरिस्ट कॉरिडोर योजना को हरी झंडी तो सरकार ने दिखा दी है. अगर यह योजना धरातल पर उतरती है तो इसके जरिए प्रदेश तीर्थ स्थलों की तस्वीर बदल सकती है.
न्यूज़ डेस्क / समाचार प्लस, झारखंड- बिहार
ये भी पढ़ें : Jharkhand: रांची के Blue Pond में फिर डूबा एक युवक, नहाने के क्रम में हुआ हादसा
Jharkhand Holy Tourist Places