जमीन घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय की जद में आये जमीन कारोबारी शेखर कुशवाहा की रिमांड 3 दिनों के लिए और बढ़ गयी है। रिमांड अवध समाप्त होने पर मंगलवार को शेखर कुशवाहा को PMLA (प्रीवेन्शन ऑफ़ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) के विशेष कोर्ट में पेश किया गया जहां ईडी को उसकी और तीन दिनों की रिमांड मिल गयी। पेशी के दौरान ईडी के अधिवक्ता ने कोर्ट से यह आग्रह किया कि शेखर कुशवाहा से पूछताछ के लिए और कुछ दिनों की रिमांड की जरूरत है। हालांकि बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने रिमांड दिये जाने का विरोध किया। दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद कोर्ट ने तीन दिनों की रिमांड प्रदान कर दी।
बता दें कि सुनवाई के दौरान ईडी ने कोर्ट को बताया कि आदिवासी जमीन को जनरल बनाकर बेचने के गोरखधंधा करने के खेल में कुशवाहा शामिल हैं
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: Jharkhand: JBKSS अध्यक्ष जयराम महतो को नहीं मिली राहत, अग्रिम जमानत याचिका खारिज