नक्सली मुठभेड़ में शामिल सुरक्षा बल और पूरी टीम का DGP ने बढ़ाया हौसला, किया सम्मानित

सोमवार को गुआ और जेटेया थाना क्षेत्र के लिपुंगा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों द्वारा 5 नक्सलियों को ढेर किए जाने के बाद पुलिस महानिदेशक झारखंड (DGP Jharkhand) अजय कुमार सिंह के द्वारा सुरक्षा बलों और उनकी पूरी टीम को सम्मानित किया गया.  इस मौके पर पुलिस महानिदेशक अजय कुमार सिंह के साथ आईजी ऑपरेशन एवी होमकर,  सीआरपीएफ के डीआईजी एस के लिंडा, जोनल आईजी अखिलेश झा, एडीजी ऑपरेशन संजय ए लाठकर, झारखंड जगुआर डीआईजी इंद्रजीत महथा मौजूद रहे.

पत्रकारों को संबोधित करते हुए पुलिस महानिदेशक (DGP Jharkhand)अजय कुमार सिंह ने कहा कि यह पुलिस के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. जहां सुरक्षा बलों ने नक्सलियों को भारी नुकसान पहुंचाते हुए पांच लोगों को ढेर किया और दो नक्सलियों को गिरफ्तार भी किया है. उन्होंने (DGP Jharkhand) कहा कि पश्चिम सिंहभूम जिला पूरे झारखंड का सबसे बड़ा जिला है. साथ ही यह सबसे बड़ा नक्सल प्रभावित क्षेत्र भी माना जाता है. उन्होंने(DGP Jharkhand) इस तरह की उपलब्धि को राज्य के लिए गौरव की बात कही.  सुरक्षा बलों ने अपने दो वर्षों के ऑपरेशन के दौरान इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल की है.  इसके लिए पूरी टीम बधाई की पात्र है.

न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार 

ये भी पढ़ें : RSS प्रमुख मोहन भागवत बोकारो पहुंचे, सियासी हलकों में तलाशे जा रहे झारखंड आगमन के मायने!