Jharkhand: रांची पुलिस ने पांच बोरी डोडा के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार

Ranchi police arrested a smuggler with five sacks of doda

तस्करी के लिए डोडा ले जा रहे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कियाहै. एसएसपी चंदन सिन्हा के निर्देश पर नगड़ी थाना की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच बोरी डोडा जब्त किया है. वहीं इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति का नाम सुलेमान है. जबकि इसमें शामिल एक व्यक्ति फरार हो गया है. फरार व्यक्ति का नाम दयाल है.

सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए एसएसपी ने बताया कि रविवार को नगड़ी इलाके में दो बाइक के पीछे बोरी में बांध कर दो व्यक्ति डोडा लेकर जा रहे थे. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया और एक व्यक्ति की गिरफ्तारी की गई. दोनों बाइक को पुलिस बल के सहयोग से रोकने का इशारा करने पर एक बाइक सवार व्यक्ति अपनी बाइक को बोरी सहित छोड़ कर भाग गया. दोनों बाइक पर कुल पांच बोरी डोडा लदा हुआ था. पांच बोरी डोडा का कुल वजन 80.700 किलोग्राम है.

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: Jharkhand: मंत्री बन्ना गुप्ता पहुंचे दुमुहानी स्वर्णरेखा घाट, द्वार निर्माण कार्य का किया निरीक्षण