Trending Jobs in 2024: इन 10 नौकरियों के लिए लगेगी लाइन, मालामाल कर देगी सैलरी

trending jobs in 2024, trending technologies in 2024,highest paid jobs in 2024,highest paying jobs,high paying jobs,jobs in 2023,it jobs in tamil,high paying tech jobs in 2024,top paying jobs 2024,future jobs in demand,job opportunity in 2024,highest paying jobs in the world,future of it jobs in india,layoffs in india,trending cybersecurity jobs in 2023,highest demanding jobs in the world,jobs in demand,best jobs in 2024,highest paying jobs in tech, highest paying jobs,high paying jobs,highest paying jobs in the world,high paying jobs without a degree,top 10 highest paying jobs,highest paying jobs without a degree,high paying jobs no degree,best paying jobs,high paying jobs with high school diploma,best jobs,high paying remote jobs,high paying jobs with little school,highest paying it jobs,high paying jobs no diploma,highest paying jobs in usa,high paying jobs with no school,highest paying jobs in india, highest paying jobs in india,jobs in india,india,job in india,highest paying government jobs in india,unemployment in india,jobs in luxembourg,wfh jobs in india,best jobs in india,jobs in india 2021,wfh it jobs in india,wfh jobs in india for,biotech jobs in india,indian jobs in us,guessing jobs in india,best govt jobs in india,future of it jobs in india,government jobs in india,high salary jobs in india,highest paid jobs in india

Trending Jobs in 2024:  साल 2024 में बहुत कुछ बदला है. लोग फुल टाइम जॉब छोड़कर वर्क फ्रॉम होम को प्राथमिकता देने लगे. कंपनियों ने ऑफिस न आने वाले एंप्लॉइज को नौकरी से निकालना शुरू कर दिया. कइयों ने स्टार्टअप की तैयारी शुरू कर दी तो कुछ विभिन्न सेक्टर्स में नौकरी के लिए आवेदन कर रहे हैं. बता दें कि कुछ ऐसे सेक्टर हैं, जहां अगले 5-10 सालों तक नौकरी जाने की कोई टेंशन नहीं रहेगी.

इन दिनों एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का जमाना है. लोग चैटजीपीटी की मदद से अपने कामों को आसानी से कर रहे हैं. डेली लाइफ में रोबोट या उसके जैसे डिवाइस आ चुके हैं. भारत में भी कई लोग एआई टेक्नीक से खाना बना रहे हैं या रेस्त्रां में सर्व करवा रहे हैं. इसका मतलब है कि अगले कुछ सालों तक इन्हीं सेक्टर्स में धूम देखने को मिलेगी. जानिए 10 ऐसी नौकरियां, जो न सिर्फ आपकी प्रोफेशनल लाइफ को सिक्योर रखेंगी, बल्कि उनमें मिलने वाली सैलरी आपको मालामाल भी कर देगी.

Jobs In India: बदलने वाला है इंडियन जॉब मार्केट
वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की एक रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2027 तक इंडियन जॉब मार्केट में 22 फीसदी तक बदलाव आएगा. इसका मतलब है कि जो जॉब्स अभी तक लोकप्रिय थीं, अचानक से उनकी डिमांड कम हो जाएगी और जिन जॉब्स के बारे में आपने कभी सुना भी नहीं होगा, वो अचानक से लाइमलाइट में आ जाएंगी. इसलिए टेक्नीक के साथ अब खुद को भी अपग्रेड करने का वक्त आ गया है. जानिए 10 खास सेक्टर्स के बारे में, जहां आपकी जॉब सिक्योर रहेगी.

1- डेटा साइंटिस्ट (Data Scientist Salary/ Data Analyst)- अगर पाइथन, स्केला, आर और जावा जैसी कंप्यूटर लैंग्वेजेस पर आपकी पकड़ मजबूत है तो यह करियर ऑप्शन आपके लिए बेस्ट है. इसमें एवरेज सैलरी 14 लाख रुपये तक है.

2- आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग इंजीनियर (AI/ ML Engineer Salary)- इस फील्ड में अपनी जगह बनाने के लिए कंप्यूटर लैंग्वेज के साथ ही अप्लाइड मैथमैटिक्स और एल्गोरिदम की जानकारी होना जरूरी है. इसमें एवरेज सैलरी 11 लाख रुपये तक है.

3- हेल्थकेयर प्रोफेशनल (Health Professional Salary)- कितने भी मेडिकल डिवाइसेस आ जाएं, फिलहाल डॉक्टर्स की जगह कोई नहीं ले सकता है. हेल्थकेयर प्रोफेशनल के तौर पर डॉक्टरी के अलावा भी कई ऑप्शन उपलब्ध हैं. इनकी एवरेज सैलरी ढाई लाख रुपये से 25 लाख रुपये तक होती है.

4- डिजिटल मार्केटर (Digital Marketer Salary)- सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन, सर्च इंजन मार्केटिंग, कंटेंट राइटिंग, एडिटिंग, डेटा एनालिटिक्स और क्रिएटिव प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स वाले इस क्षेत्र में जगह बना सकते हैं. इनकी एवरेज सैलरी 7,62,500 रुपये तक होती है.

5- साइबर सिक्योरिटी एनालिस्ट (Cyber Security Analyst)- इस फील्ड के लिए प्रोग्रामिंग और स्क्रिप्टिंग लैंग्वेज पर मजबूत पकड़ होना जरूरी है. साथ ही डेटा सिक्योरिटी और नेटवर्किंग प्रोटोकॉल्स की जानकारी भी होनी चाहिए. इनकी एवरेज सैलरी 5,76,000 रुपये तक होती है.

6- ह्यूमन रिसोर्स मैनेजर (Human Resource Manager)- ह्यूमन रिसोर्स यानी एचआर में करियर बनाने के लिए कम्युनिकेशन स्किल्स बहुत अच्छी होनी चाहिए. आपको बिजनेस मैनेज करना आना चाहिए और निर्णय लेने की कला भी जरूरी है. इनकी एवरेज सैलरी 9,10,000 रुपये तक होती है.

7- फुल स्टैक डेवलपर (Full Stack Developer)- एचटीएमएल, सीएसएस, जावा स्क्रिप्ट पर मजबूत पकड़ वाले इस फील्ड में शानदार करियर बना सकते हैं. साथ ही सर्वर साइड प्रोग्रामिंग भी आनी चाहिए. इनकी एवरेज सैलरी 7,17,000 रुपये तक होती है.

8- क्लाउड डेवलपर (Cloud Developer Salary)- प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के साथ Linux, डेवलपमेंट एंड ऑपरेशनल स्किल्स पर कमांड रखने वाले क्लाउड डेवलपर बन सकते हैं. NASSCOM के मुताबिक, 2026 तक इस क्षेत्र में 14 मिलियन नौकरियां आ सकती हैं. इनकी एवरेज सैलरी 11 लाख रुपये तक है.

9- प्रोजेक्ट मैनेजर (Project Manager Jobs)- अगर आपके अंदर लीडरशिप और टीम मैनेजमेंट स्किल्स हैं तो यह करियर ऑप्शन बेस्ट रहेगा. इस फील्ड में काम करने वालों की एवरेज सैलरी 17 लाख रुपये तक होती है.

10- डिजिटल कंटेंट क्रिएटर (Digital Content Creator)- क्रिएटिविटी और कम्युनिकेशन स्किल्स के दम पर आप बेहतरीन डिजिटल कंटेंट क्रिएटर बन सकते हैं. इनकी एवरेज सैलरी 8,50,000 रुपये तक हो सकती है. ब्रांड एंडोर्समेंट के हिसाब से यह बढ़ भी सकती है.

इसे भी पढें: Father’s Day पर Hemant Soren ने पिता शिबू सोरेन के लिए सोशल मीडिया पर किया पोस्ट, कार्यकर्त्ता हुए भावुक

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *