IPOs Next Week; 17 जून से शुरू हो रहे सप्ताह में 9 नए IPO दस्तक देने वाले हैं। इनमें मेनबोर्ड सेगमेंट के 3 इश्यू हैं। 17 जून को शेयर बाजार बकरीद के चलते बंद हैं। इसलिए शेयर बाजार के लिए सप्ताह की शुरुआत 18 जून से होगी। नए सप्ताह में पहले से खुले 2 IPO में भी पैसा लगाने का मौका रहेगा। शेयर बाजार में लिस्टिंग की बात करें तो अगले सप्ताह मेनबोर्ड सेगमेंट की केवल एक कंपनी के शेयर लिस्ट होने जा रहे हैं। नए सप्ताह में किन कंपनियों के IPO आ रहे हैं और किसकी लिस्टिंग है, आइए जानते हैं.
नए खुल रहे हैं IPO
NBFC एक्मे फिनट्रेड इंडिया का IPO 19 जून को खुलने जा रहा है। इसके लिए प्राइस बैंड 114 से 120 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। लॉट साइज 125 शेयर है। इस IPO को Aasaan Loans IPO भी कहा जा रहा है। कंपनी का इरादा 132 करोड़ रुपये जुटाने का है। IPO की क्लोजिंग 21 जून को होगी। शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE पर 26 जून को होगी।
DEE Piping Systems IPO: 418.01 करोड़ रुपये के इस IPO में 19 जून से लेकर 21 जून तक पैसे लगा सकेंगे। प्राइस बैंड 193 से 203 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 73 शेयर है। शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर 26 जून को होगी।
GEM Enviro IPO: यह इश्यू भी 19 जून को खुलेगा और 21 जून को क्लोज होगा। कंपनी 44.93 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। प्राइस बैंड 71 से 75 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1600 शेयर है। शेयरों की लिस्टिंग BSE SME पर 26 जून को होगी।
Winny Immigration IPO: इश्यू 20 जून को खुलेगा और 24 जून को क्लोज होगा। प्राइस बैंड 140 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1000 शेयर है। कंपनी का इरादा 91.28 करोड़ रुपये जुटाने का है। शेयरों की लिस्टिंग NSE SME पर 27 जून को होगी।
Dindigul Farm Product IPO (EnNutrica IPO): 34.83 करोड़ रुपये का यह इश्यू 20 जून को खुलकर 24 जून को क्लोज होगा। 51 से 54 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय हुआ है। मिनिमम लॉट साइज 2000 शेयर है। शेयरों की लिस्टिंग BSE SME पर 27 जून को होगी।
Medicamen Organics IPO: यह IPO 21 जून को खुलेगा और 25 जून को बंद होगा। प्राइस बैंड 32 से 34 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 4000 शेयर है। कंपनी 10.54 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। शेयर NSE SME पर 28 जून को लिस्ट होंगे।
Stanley Lifestyles IPO: लग्जरी फर्नीचर ब्रांड स्टेनली लाइफस्टाइल्स IPO के जरिए 537 करोड़ रुपये जुटाना चाहता है। कंपनी का पब्लिक इश्यू 21 जून को खुलने वाला है। इसके लिए प्राइस बैंड 351-369 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 40 शेयर तय किया गया है। इश्यू की क्लोजिंग 25 जून को होगी। शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर 28 जून को हो सकती है।
किन कंपनियों की लिस्टिंग:
शेयर बाजार में नए सप्ताह में जो एक कंपनी लिस्ट होगी वह Ixigo की पेरेंट कंपनी Le Travenues Technology है। इसका IPO 10 जून को खुलकर 12 जून को बंद हुआ। शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर 18 जून को होगी। IPO 98.10 गुना सब्सक्राइब हुआ।
इसे भी पढें: SBI ने दिया झटका! होम, पर्सनल और कार लोन किया महंगा, जानिये अब कितना देना होगा ब्याज