न्यूजीलैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (Trent Bolut) ने अपनी रिटायरमेंट की पुष्टि कर दी है. उन्होंने एलान कर दिया है कि मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप उनका इस फॉर्मेट में आखिरी टूर्नामेंट होगा.
अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेले जा रहे इस ICC टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड की टीम सुपर-8 में भी पहुंचने में कामयाब नहीं हो सकी. केन विलियमसन की कप्तानी वाली कीवी टीम ने अपने तीसरे मैच में भले ही युगांडा को हरा दिया, लेकिन टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई. युगांडा पर न्यूजीलैंड की जीत के बाद ट्रेंट बोल्ट (Trent Bolut) ने अपने आखिरी टी20 वर्ल्ड कप की बात कही.
2014 से चार टी20 वर्ल्ड कप में शामिल रहे
2011 में डेब्यू करने के बाद से बोल्ट (Trent Bolut) न्यूजीलैंड टीम के अहम सदस्य रहे हैं. उन्हें टी20 वर्ल्ड कप, ODI वर्ल्ड कप और वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल खेलने का अनुभव है. उन्होंने ने 2014 से चार टी20 वर्ल्ड कप में भाग लिया है, लेकिन एक भी बार वर्ल्ड कप जीतने में कामयाब नहीं रहे. बोल्ट ने युगांडा पर न्यूजीलैंड की 9 विकेट की जीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात की पुष्टि की कि यह उनका आखिरी टी20 वर्ल्ड कप है.
उन्होंने (Trent Bolut) कहा है कि , ‘मैं अपनी बात करूं तो यह मेरा आखिरी टी20 वर्ल्ड कप होगा. मुझे बस इतना ही कहना है.’ युगांडा के खिलाफ मैच से पहले ही न्यूजीलैंड की टीम वर्ल्ड कप के सुपर आठ राउंड से बाहर हो गयी थी. टीम अब ग्रुप सी में अपने आखिरी मैच में पापुआ न्यू गिनी का सामना करेगी जो टी20 वर्ल्ड कप में 34 साल के इस बायें हाथ के गेंदबाज का आखिरी मैच होगा.
न्यूज़ डेस्क / समाचार प्लस, झारखंड- बिहार
ये भी पढ़ें : SBI ने दिया झटका! होम, पर्सनल और कार लोन किया महंगा, जानिये अब कितना देना होगा ब्याज