जमीन घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में जेल में बंद पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, सस्पेंड हो चुके अंचल कर्मी भानु प्रताप समेत अन्य 11 आरोपियों की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी गई है. गुरूवार को रांची PMLA की विशेष कोर्ट में सभी अभियुक्तों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेशी हुई. पेशी के बाद कोर्ट ने सभी की 14 दिनों की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी है. अब इस मामले की अगली सुनवाई 27 जून को होगी.