PM मोदी के सलाहकार अमित खरे का फिर बढ़ा कार्यकाल, 2021 में हुए थे रिटायर

PM Modi's advisor Amit Khare's tenure extended again

झारखंड कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी अमित खरे को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सलाहकार के रूप में सेवा विस्तार दिया गया। इससे पहले वर्ष 1985 बैच के आईएएस 30 जून 2021 को सेवानिवृत्ति हुए थे। उन्हें अक्टूबर 2021 में दो साल के लिए प्रधानमंत्री मोदी के सलाहकार पद पर नियुक्त किया गया था। इसके साथ पीके मिश्रा भी पीएम मोदी के प्रधान सचिव बने रहेंगे। पीके मिश्रा 10 वर्षों से पीएम मोदी के प्रधान सचिव हैं। साथ ही NSA अजित डोभाल का भी कार्यकाल तीसरी बार बढ़ा दिया गया है।

बता दें कि अमित खरे ने साल 2006 में चाईबासा में डीसी पद पर रहने के दौरान चारा घोटाले को उजागर किया था। उन्होंने केंद्र की नई शिक्षा नीति बनाने में भी अहम योगदान दिया है।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: Jharkhand: नवनिर्वाचित सांसद जोबा माझी ने विधायक पद से दिया इस्तीफा, विधानसभाध्यक्ष को भेजा त्यागपत्र

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *