PM Modi oath ceremony: मोदी सरकार 3.0 में ये नेता बनेंगे मंत्री! झारखंड से संजय सेठ और अन्नपूर्णा देवी का मंत्री बनना तय

PM Modi oath ceremony:  प्रधानमंत्री मोदी के साथ मोदी कैबिनेट 3.0 आज शाम को शपथ ग्रहण करेगी. इस कैबिनेट में शामिल होने वाले चेहरों को लेकर काफी चर्चाएं चल रहीं हैं. सूत्रों के मुताबिक केरल और तमिलनाडु में बीजेपी के नेताओं को मंत्रिमंडल में जगह दी जा सकती है.

झारखंड से कोडरमा की सांसद अन्नपूर्णा देवी और रांची के सांसद संजय सेठ मंत्री बनना तय है. कार्यवाहक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर चाय पार्टी में शामिल हुए .

तमिलनाडु प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष अन्नामलाई कुप्पुस्वामी को भी नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में जगह मिलने जा रही है. वहीं केरल में पहला कमल खिलाने वाले सुरेश गोपी भी मोदी सरकार का हिस्सा बनने जा रहे हैं. दिल्ली से सिर्फ हर्ष मल्होत्रा मंत्री बनेंगे. असम से सिर्फ सर्वानंद सोनेवाल को जगह मिल रही है. पंजाब की लुधियाना से बीजेपी की टिकट पर चुनाव हारे रवनीति सिंह बिट्टू  को भी मोदी कैबिनेट में जगह मिली है.

मोदी कैबिनेट (PM Modi oath ceremony) की फुल लिस्ट में मौजूद नामों की बात करें तो राजनाथ सिंह , शिवराज सिंह चौहान , नितिन गडकरी , हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और करनाल के बीजेपी सांसद मनोहरलाल खट्टर  का नाम इस सूची में शामिल है.

वहीं अपना दल (एस) की नेता अनुप्रिया पटेल , लोजपा (राम विलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान के साथ ‘हम’ सुप्रीमो जीतन राम मांझी, रालोद के मुखिया जयंत चौधरी और टीडीपी सांसद राम नायडू को भी फोन आया था. सूत्रों के मुताबिक शांतनु ठाकुर  को भी कॉल आया है, शांतनु पश्चिम बंगाल के बनगांव से बीजेपी के सांसद चुने गए हैं. गुरुग्राम से राज्यसभा सांसद राव इंद्रजीत सिंह को भी फोन आया है. रामदास आठवले  के पास फोन आया है. जितेंद्र सिंह भी मोदी मंत्रिमंडल में शामिल होंगे. एनसीपी से प्रफुल्ल पटेल  मंत्री बनाए जाएंगे.

मध्य प्रदेश से शिवराज सिंह चौहान के अलावा एमपी से ज्योतिरादित्य सिंधिया  के पास भी फोन आया है. इसी तरह JDS कोटे  के कुमारास्वामी भी बनेंगे मंत्री. इसी तरह से पीयूष गोयल  को भी बुलाया आया है. सूत्रों के मुताबिक अश्विनी वैष्णव भी मंत्री बनाए जाएंगे. वहीं मोदी 2.0 में स्वास्थ्य मंत्री रह चुके मनसुख मंडाविया  को भी मोदी कैबिनेट में शामिल होने के लिए फोन आया है.

महाराष्ट्र से 6 सांसद केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होंगे. नितिन गडकरी, पियूष गोयल , रक्षा खडसे  मुरलीधर मोहोल , प्रतापराव जाधव (बुलढाणा, शिवसेना), रामदास आठवले से मंत्री बनेंगे.

न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार 

ये भी पढ़ें  : मोदी सरकार का शपथ ग्रहण आज, झारखंड से कैबिनेट में किसको मिलेगी जगह?