Latehar News: नक्सली छोटू खरवार दस्ता का एक उग्रवादी गिरफ्तार, 3 बंदूक भी बरामद

latehar maoist arrested, latehar news, latehar, latehar update, latehar ki khabar, latehar samachar

Latehar News: लातेहार पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन को मिली गुप्त सूचना पर छिपादोहर पुलिस को बड़ी सफलता मिली हैं. छिपादोहर पुलिस ने प्रतिबंधित माओवादी संगठन छोटू खरवार के सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार किया हैं. बता दें की लातेहार पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देश मिलते ही.. बरवाडीह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वेंकटेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए गठित टीम में शामिल छिपादोहर के पुलिस पदाधिकारी एवं जवानों के द्वारा. बाईपास रोड में रेलवे फाटक के पास एंबुश लगाकर माओवादी संगठन से जुड़े उग्रवादी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया.

वहीं डीएसपी वेंकटेश कुमार ने बताया की गिरफ्तार अभियुक के द्वारा माओवादी के नाम पर संगठन से जुड़े अन्य दस्तों के साथ मिलकर लोगों को हथियार का भय दिखाकर लेवी वसूलने का काम करता था। उन्होंने बताया की उग्रवादी बिनोद उरांव (35) , पिता धनिया उरांव को छिपादोहर रेलवे फाटक के पास से एक देशी भरठुआ बंदूक के साथ गिरफ्तार किया गया था। वहीं गिरफ्तारी के बाद पूछताछ के दौरान पता चला की फिरफ्तार उग्रवादी बरियातू थाना जिला लातेहार का रहने वाला है साथ ही इसकी निशानदेही पर दो और भी देशी भरठुआ बंदूक बरामद किया गया साथ और भी कई लोगो का नाम सामने आया है जिसे गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है जो जल्द ही पुलिस के गिरफ्त में होगा। उन्होंने बताया की गिरफ्तार किए गए उग्रवादी को लातेहार जेल भेज दिया गया है।

इसे भी पढें: रामोजी फिल्म सिटी के संस्थापक रामोजी राव का 87 वर्ष की उम्र में निधन, कई दिनों से थे बीमार