जेल में बंद Alamgir Alam से सीएम Champai Soren ने सभी विभाग लिए वापस

champai soren alamgir alam

झारखंड की सियासत से एक बड़ी खबर इस वक्त सामने आ रही है। जेल में बंद सरकार के मंत्री आलमगीर आलम से मुख्यमंत्री ने विभाग वापस ले लिया है। टेंडर कमीशन घोटाला में ईडी द्वारा गिरफ्तार किये जाने के बाद मंत्री आमगीर आलम ने इस्तीफा नहीं दिया था। मंत्री के जेल में रहने की वजह से उनके विभाग के सारे काम पेंडिंग पड़े हुए थे।

राज्यपाल सी राधाकृष्ण ने ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के विभागों को वापस लेते हुए राज्य के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को आवंटित कर दिया गया है. सीएम को पूर्व में आवंटित विभागों के अलावा ग्रामीण विकास विभाग ग्रामीण कार्य विभाग पंचायती राज विभाग और संसदीय कार्य विभाग का भी कामकाज सौंप दिया गया है. मुख्यमंत्री की सलाह पर राज्यपाल ने यह संशोधन किया है. इस संबंध में मंत्रिमंडल सचिवालय एवं समन्वय विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है.
बता दें कि आलमगीर आलम मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की गिरफ्त में हैं और फिलहाल जेल में हैं. उनके जेल में रहने की वजह से इन विभागों का कामकाज पूरी तरह से प्रभावित हो गया था. योजनाओं के आवंटन से लेकर स्वीकृति में परेशानी हो रही थी. आलमगीर आलम ने अपने पद से इस्तीफा नहीं दिया है इस वजह से या परेशानी हो रही थी. विभाग वापस लेने के बाद आलमगीर आलम अब बिना विभाग के मंत्री रह गये हैं.