अमेरिका के न्यूयॉर्क में भारत ने टी-20 विश्वकप का बुधवार को अपना पहला मैच खेला और आयरलैंड पर 8 विकेट की शानदार जीत दर्ज की। इस जीत में कप्तान रोहित शर्मा ने अर्द्धशतक बनाकर शानदार प्रदर्शन किया, बल्कि टी-20 मैचों में सर्वाधिक मैच जीतने वाले 5 बेस्ट कप्तानों में भी शामिल हो गये। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम अब तक 42 मैच जीत चुकी है। इस तरह इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा मैचों में जीत हासिल करने वाले वह विश्व के पांचवें श्रेष्ठ कप्तान बन गये हैं। रोहित ने इस उपलब्धि हासिल करने में महेन्द्र सिंह धोनी के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा है। धोनी ने अपनी कप्तानी में भारत को 41 मैचों में जीत दिलायी थी।
सर्वाधिक मैच जिताने वाले ये हैं विश्व के टॉप 5 कप्तान
बाबर आजम – पाकिस्तान के बाबर आजम इस सूची में पहले स्थान पर हैं। बाबर की कप्तानी में पाकिस्तान ने सर्वाधिक 46 मैच अपने देश को जिताये हैं। बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान ने 81 मैच खेले हैं। चूंकि टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान के सामने कई आसान मुकाबले हैं, इसलिए उनके इस रिकॉर्ड में काफी इजाफा होने की उम्मीद है। पाकिस्तान 9 जून को भारत के साथ मुकाबले में उतर रहा है। रोहित यह मैच जीत कर बाबर आजम के रिकॉर्ड के और करीब जाना पसंद करेंगे।
ब्रायन मसाबा – दूसरे नम्बर पर जो नाम है, वह काफी चौंकाने वाला है। युगांडा के ब्रायन मसाबा सबसे ज्यादा मैच जिताने वाले दूसरे कप्तान हैं। मसाबा की कप्तानी में युगांडा ने 58 मैच खेले हैं और उनमें 45 में जीत मिली है।
असगर अफगान – अफगानिस्तान के असगर अफगान इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं। असगर अफगान ने अपनी कप्तानी में अफगानिस्तान को 42 मैचों में जीत दिलायी है। अफगानिस्तान ने उनकी कप्तानी में 52 मैच खेले हैं।
रोहित शर्मा – भारतीय टीम के कप्तान ने भी अपनी कप्तानी में 42 मैच जीते हैं। रोहित की कप्तानी में भारत ने कुल 55 मैच खेले हैं। इन मैचों में भारत को 12 मैचों में हार भी मिली है।
ओइन मॉर्गन – इंगलैंड के पूर्व कप्तान ओइन मॉर्गन के नाम भी 42 मैच जीतने का रिकॉर्ड है। मॉर्गन की कप्तानी में इंगलैंड ने 72 मैच खेले हैं और इनमें उसे 42 मैचों में जीत मिली है। जबकि 27 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: नरेन्द्र मोदी के ‘राजतिलक’ की तैयारियां शुरू, आस-पड़ोस के देशों के राजनयिक आयेंगे समारोह में