Ranchi Crime News: पुरानी रांची में दो गुटों में हुई झड़प, कई राउंड फायरिंग, एक युवक गंभीर रूप से घायल

Ranchi Crime News

Ranchi Crime News: पांच जून की देर रात रांची के कोतवाली थाना क्षेत्र के पुरानी रांची में दो गुटों के बीच झड़प की घटना हुई. झड़प की घटना के बाद कई राउंट फायरिंग की गई. घटना में एक युवक घायल हो गया है. उसके सिर में गंभीर चोट है. घटना के बाद स्थानीय लोग देर रात कोतवाली थाना पहुंचे और कार्रवाई की मांग करते हुए थाने का घेराव कर दिया.

जानकारी के मुताबिक बुधवार की देर रात किसी बात को लेकर पुरानी रांची के अखाड़ा चौक के पास दो गुट आमने सामने हो गए. दोनों गुटों के बीच पहले झड़प हुई. फिर दोनों गुटों के लोगों ने एक-दूसरे के साथ मारपीट शुरु कर दी. इसी बीच फायरिंग होने लगी. कई राउंड फायरिंग हुई. यह नहीं पता चल पाया है कि गोली चलाने वाले लोग कौन लोग थे. गोली चलाने वाली की पहचान नहीं हो सकी है.

इधर, घटना में घायल युवक को इलाज के लिए रिम्स ले जाया गया. उसके सिर में गंभीर चोट है. कई टांके लगाए गए हैं. रिम्स के इमरजेंसी में तत्काल उसका इलाज शुरु किया गया.

ये भी पढ़ें: लोहरदगा में ASI को सिपाही ने मारी गोली, छुट्टी नहीं मिलने से बौखलाये जवान ने खेला खूनी खेल

Ranchi Crime News