राष्ट्रपति ने पीएम मोदी और निवर्तमान केंद्रीय मंत्रिपरिषद सदस्यों को दिया विदाई प्रीतिभोज

President hosted a banquet for PM and outgoing Union Council of Ministers

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बुधवार को केन्द्रीय मंत्रिपरिषद को भंग करने की सिफारिश को स्वीकार करने के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रात में राष्ट्रपति भवन में पीएम समेत सभी निवर्तमान केंद्रीय मंत्रिपरिषद के सदस्यों के लिए प्रीतिभोज का आयोजन किया। केन्द्रीय मंत्रिपरिषद भंग करने के बाद राष्ट्रपति द्वारा प्रीतिभोज का आयोजन एक संवैधानिक परम्परा है। राष्ट्रपति के इस प्रीति भोज में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण समेत सभी केंद्रीय मंत्री मौजूद रहे। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, डॉ. सुदेश धनखड़ और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी इसमें शामिल हुए।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: लोहरदगा में ASI को सिपाही ने मारी गोली, छुट्टी नहीं मिलने से बौखलाये जवान ने खेला खूनी खेल