Kalpana Soren ने गांडेय का रण जीतने के बाद लिया अपनी सास और ससुर का आशीर्वाद, 26,483 वोट से जीत की हासिल

Kalpana Soren Wins Gandey

Kalpana Soren Wins Gandey: Kalpana Soren ने गांडेय का रण जीतने के बाद लिया अपनी सास और ससुर का आशीर्वाद, 26,483 वोट से जीत की हासिल.

 

कल्पना सोरेन गांडेय विधानसभा उपचुनाव 2024 जीत गयीं. उन्होंने बीजेपी के दिलीप वर्मा को 26483 वोटों से हराया. कल्पना सोरेन को 108975 वोट मिले हैं, जबकि दिलीप वर्मा को 82492 वोट मिले हैं. गांडेय विधानसभा उपचुनाव पर सभी की निगाहें टिकी थीं. यह सीट हॉट सीटों में शुमार थी क्योंकि इस सीट से पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत कर रही हैं. स्वयं कल्पना सोरेन ने इस सीट पर जीत को लेकर जमकर पसीना बहाया.

ये भी पढ़ें: 26483 वोट से कल्पना सोरेन ने जीता गांडेय विधानसभा उप चुनाव का रण

Kalpana Soren Wins Gandey