Koderma Car Fire: राँची-पटना मुख्य मार्ग एनएच 20 पर एक चलती कार में अचानक से आग लग गई. देखते-ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया ,हालांकि कार में आग लगते ही चालक कार से निकलने में कामयाब रहा ।बताया जाता हैं कि तिलैया बस्ती निवासी सौरव कुमार कार से कोडरमा से तिलैया की ओर आ रहा था इसी बीच चाराडीह के पास चलती कार में आग लग गई । इधर कार को धू-धू कर जलता देख स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई और जबतक लोग फायर ब्रिग्रेड को खबर कर पाते तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी । बताया जाता हैं कि हैंड ब्रेक लगे होने के बावजूद कार चालक कार को चला रहा था और आशंका जताई जा रही हैं कि इसी वजय से कार में आग लगी हैं ।