Bihar Lok Sabha Election Results: पाटलिपुत्र सीट से जीत सकती हैं लालू की बेटी मिसा भारती, 50 हजार Vote से चल रही आगे

misa bharti, misa bharti patliputra, lalu yadab, bihar election result, Bihar Lok Sabha Election Results

Bihar Lok Sabha Election Results : रामकृपाल यादव जीत की हैट्रिक लगाएंगे या मीसा भारती रिकॉर्ड तोड़ेंगी? रविशंकर प्रसाद सीट बचा लेंगे या कांग्रेस के पुराने दिग्गजों से आगे निकल जाएंगे अंशुल? अब आएगा रुझान.

नौवें राउंड में रामकृपाल तो दसवें में मीसा भारती आगे
पाटलिपुत्र सीट से नौवें राउंड में रामकृपाल को 3651 वोट मिले जबकि मीसा भारती को 3435 वोट हासिल हुए। इसमें रामकृपाल यादव 216 वोट से आगे रहे। वहीं  दसवीं राउंड में मीसा भारती को 5208 वोट मिले जबकि रामकृपाल को 2683 वोट मिले। इस राउंड में मीसा भारती 2525 वोट से आगे हो गईं।

मीसा भारती 39388 वोट से आगे चल रही हैं
पाटलिपुत्र लोकसभा सीट पर लालटेन जलता दिख रहा है। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती 39388 वोट से आगे चल रही हैं। वहीं पटनासाहिब सीट पर एक बार फिर से कांग्रेस पिछड़ गई। यहां से भाजपा प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद 74146 वोट से आगे चल रहे हैं।

पटनासाहिब सीट से फिर से रविशंकर आगे
पटनासाहिब सीट पर बख्तियारपुर में 13वें राउंड में रवि शंकर प्रसाद को को 4389 वोट मिले जबकि अंशुल को 3406 वोट मिले। इस राउंड में रविशंकर प्रसाद 983 वोट से आगे हैं।

राजद प्रत्याशी मीसा भारती फिर से आगे
पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से राजद प्रत्याशी मीसा भारती लगातार आगे चल रही हैं। उन्हें अब तक 102537 वोट मिले हैं। वहीं राम कृपाल यादव को 67476 वोट मिले। मीसा 35061 वोट से आगे चल रही हैं।

राजद प्रत्याशी मीसा भारती लगातार आगे चल रही हैं
पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से राजद प्रत्याशी मीसा भारती लगातार आगे चल रही हैं। उन्हें अब तक 90372 वोट मिले हैं। वहीं राम कृपाल को 59000 वोट मिले। मीसा 31372 वोट से आगे चल रही हैं।

इसे भी पढ़ें: BJP Office Fire Ranchi: BJP कार्यालय में लगी भीषण आग, दफ्तर में अफरा-तफरी का माहौल