झारखंड में अंतिम चरण का मतदान सम्पन्न, तीनों सीटों पर 67.95% हुई वोटिंग

Final phase of polling in Jharkhand concluded, 67.95% voting took place on all three seats

लोकसभा के सातवें और अंतिम चरण में झारखंड की तीन लोकसभा सीटों दुमका, गोड्डा और राजमहल पर शाम 5.00 बजे के बाद मतदान सम्पन्न हो गया। झारखंड की इन तीनों सीटों में खुलकर मतदान किया। अंतिम समाचार मिलने तक  तीनों सीटों पर 67.95 फीसदी मतदान हुआ है। मतदान की समाप्ति के समय दुमका में सबसे ज्यादा मतदान हुआ था। दुमका में मतदाताओं ने 69.95 प्रतिशत मतदान किया। राजमहल और गोड्डा में भी मतदाताओं ने जमकर मतदान किया।

झारखंड में कहां-कितने प्रतिशत मतदान

  • दुमका 69.94%
  • गोड्डा 67.24%
  • राजमहल 66.99%

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें:  इंडी गठबंधन की बैठक खत्म, मल्लिकार्जुन ने 295 सीटें जीतने का किया दावा