Dhanbad News: धनबाद में बिजली को लेकर दो गुटों में हिंसक झड़प, कई राउंड फायरिंग, पुलिस छावनी में तब्दील हुआ पूरा इलाका

Dhanbad News

Dhanbad News: कतरास के खरखरी में बिजली संकट ने शनिवार को बड़ा हंगामा करा दिया. बिजली संकट झेल रहे लोगों का धैर्य टूट गया और मारपीट पर उतारू हो गए. ताबड़तोड़ हवाई फायरिंग भी की गई.बीसीसीएल के खरखरी में बिजली लेने के विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई. यह विवाद इतना बढ़ गया की लोग एक दूसरे के खुन बहाने मे पीछे नहीं दिखे, दोनों पक्षों के बीच पुलिस के सामने ही मारपीट और पत्थर बाजी शुरू हो गई कुछ असामाजिक तत्व ने फ़ायरिंग और बमबाजी भी की. इस घटना में पुलिसकर्मी समेत आधा दर्जन लोगों के चोटिल होने की सूचना है. मामले को शांत करने के लिए धनबाद के ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी सहित कई पुलिस के बल इलाके मे तैनात किए.

ये भी पढ़ें: झारखंड में 3.00 बजे तक 60.14% मतदान, तीनों सीटों पर मतदान अब अपने अंतिम चरण में