Ranchi Firing: रांची में दिनदहाड़े अपराधियों ने कोयला व्यवसायी को गोलियों से किया छलनी, इलाज के दौरान मौत

Ranchi firing

Ranchi Firing: राजधानी रांची के रातू थाना क्षेत्र में कोयला व्यव्सायी अभिषेक श्रीवास्तव (Abhishek Shrivastava) पर अपराधियों उनके कार पर ताबड़तोड़ फायरिंग की जिससे अभिषेक को गोली लगी है। अभिषेक को मेडिका में भर्ती कराया गया, इलाज के दौरान अभिषेक की हुई मौत। आशंका जताई जा रही पीएलएफाई ने दिया घटना को अंजाम। पुलिस पुरे मामले की जाँच में जुट गई है।

इसे भी पढें: झारखंड में हेमंत सोरेन का समर्थन, दिल्ली में केजरीवाल को नसीहत! कांग्रेस की क्या है नीति?