सांसद रवि शंकर प्रसाद ने विमेंस कॉलेज बूथ में अपना वोट डाला रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि जनता का मुझे आशीर्वाद मिला है आज मैंने वोट डाला है देश एक स्थाई सरकार चाहता है. वह स्थाई सरकार नरेंद्र मोदी दे सकते हैं एनडीए दे सकता है देश को आर्थिक विकास चाहिए देश को सनातन का सम्मान चाहिए गरीब किसान माता बहनों सबके विकास के लिए बड़े-बड़े और मार्ग खुला इस शुभकामनाएं मोदी ने किया वही सांसद ने कहा देश बहुत ही निर्णायक ऐतिहासिक परिणाम देगा 4 जून को। मैंने सभी से अपील किया आज भी अपील कर रहे है। आज मौसम भी ठीक है बड़ी संख्या में लोग निकल रहे और निकले अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का सदुपयोग करें।
देश के विकास के रास्ते मे है। देश स्थाई सरकार चाहता है देश नरेंद्र मोदी से प्यार करता है।राहुल गांधी के लिए कहने की वह पीएम बनने जा रहे हैं इस पर रविशंकर प्रसाद ने कहा कि दिन में सपने देखना ठीक नहीं गठबंधन की बैठक पर कहा बड़ी बैठक करें या छोटी बैठक करें इससे हमको लेना देना नहीं है देश ने अपनी बैठक करके प्रधानमंत्री को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने का निर्णय ले लिया है।
पटना से मणिभूषण की रिपोर्ट
इसे भी पढें: खगड़िया में सोशल मीडिया पर अवैध हथियार का प्रदर्शन पड़ा महंगा, दो की हुई गिरफ्तारी अन्य की तलाश जारी