लोकसभा चुनाव अब समाप्त होने को हैं। 1 जून को सातवें चरण का मतदान होने के बाद सातों चरण का मतदान सम्पन्न हो जायेगा। इस बार के चुनाव की शुचिता बनाये बनाने रखने के लिए चुनाव आयोग के साथ इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (IT) भी बड़े काम किये हैं। बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान आईटी विभाग ने पूरे देश में कार्रवाई करके और छापेमारी करके 1100 करोड़ रुपये की नकदी और आभूषण जब्त किए हैं। आईटी विभाग की यह कार्रवाई अपने आप में एक रिकॉर्ड है। आयकर विभाग की कार्रवाई का यह आंकड़ा, 30 मई 2024 तक का है। जब्ती के मामले में आयकर विभाग की इस कार्रवाई में राजधानी दिल्ली और कर्नाटक टॉप पर रहे। बता दें कि इससे पहले 2019 के लोकसभा चुनाव में आईटी विभाग ने 390 करोड़ रुपये की जब्ती की थी।
बता दें कि चुनावों के दौरान जारी आदर्श आचार संहिता का मतलब होता है नेताओं और पार्टियों में नैतिक आचरण को बढ़ावा देना। इस दौरान 50,000 रुपये से अधिक नकदी या 10,000 रुपये से अधिक मूल्य की नई वस्तुएं बिना किसी दस्तावेज़ के ले जाने की मनाही होती है। यदि जब्त की गई नकदी 10 लाख रुपये से अधिक है, तो इसे आगे की जांच के लिए आयकर विभाग को भेज दिया जाता है।
आयकर विभाग ने कहां कितनी राशि की जब्त?
- दिल्ली और कर्नाटक में 200-200 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी और आभूषण जब्त।
- तमिलनाडु में 150 करोड़ रुपये जब्त।
- आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और ओडिशा में 100 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी और आभूषण जब्त।
- 7 मई के आंकड़ों के अनुसार झारखंज से 110 करोड़ रुपयों की नकदी और जेवरों की बरामदगी हो चुकी थी।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: Jharkhand: सीएम चम्पाई अचानक पहुंचे होटवार जेल, हेमंत सोरेन से देर तक हुई गुफ्तगू