27 अप्रैल को देश छोड़ने के बाद से फरार चल रहे हसन के सांसद प्रज्वल रेवन्ना (Prajwal Revanna) आखिरकार शुक्रवार को सुबह 12.52 बजे बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (T2) पर विशेष जांच दल (SIT) के अधिकारियों सहित कड़ी सुरक्षा के बीच उतरे। म्यूनिख से आई लुफ्थांसा फ्लाइट (LH0764) से उतरते ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
SIT ने सेक्स टेप मामले में उन्हें गिरफ्तार किया
निलंबित जनता दल (सेक्युलर) नेता को CISF, SIT और कर्नाटक पुलिस के अधिकारियों की एक टीम ने रात करीब 1.07 बजे विमान से एक वाहन तक पहुंचाया। ऐश-ग्रे रंग की हुड वाली जैकेट और ट्रैक पैंट पहने हुए, शांत दिखने वाले प्रज्वल को तुरंत हवाई अड्डे के पास इंतजार कर रहे पुलिस वाहन में ले जाया गया, जो उन्हें शहर में CID मुख्यालय और अंदर SIT कार्यालय ले गया। बाद में उन्हें मेडिकल जांच के लिए बॉरिंग अस्पताल ले जाया गया और फिर कानूनी प्रक्रियाएं पूरी करने के लिए मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया।
35 दिन बाद जर्मनी से लौटा
यौन शोषण के आरोपों से घिरे निलंबित सांसद प्रज्वल रेवन्ना 35 दिन बाद जर्मनी से बेंगलुरु लौटा है। महिलाओं की अश्लील वीडियो जब वायरल हुई इसके बाद ही प्रज्वल रेवन्ना फरार होकर जर्मनी चला गया। शुक्रवार को वो वापस जर्मनी से भारत लौट आया। प्रज्वल रेवन्ना के एयरपोर्ट पर फ्लाइट लैंड करने के कुछ ही मिनटों बाद एसआईटी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। आज उनको कोर्ट में पेश किया जाएगा।
हसन सीट से सांसद हैं प्रज्वल
प्रज्वल रेवन्ना (Prajwal Revanna ) कर्नाटक के हासन लोकसभा सीट से सांसद हैं और इस बार भी वह चुनावी मैदान में हैं. विदेश जाने के ठीक एक महीने बाद यानी 27 मई को सांसद प्रज्वल रेवन्ना ने कहा था कि वह 31 मई को एसईआटी यानी विशेष जांच दल के समक्ष पेश होंगे. एसआईटी रेवन्ना पर लगे कई महिलाओं के यौन शोषण के आरोपों की जांच कर रहा है. रेवन्ना ने अपने खिलाफ यौन शोषण के मामलों को झूठा और राजनीतिक साजिश का हिस्सा बताया है. उनका कहना है कि इसकी वजह से वह डिप्रेशन में चले गए हैं.
एसईआटी ने इंटरपोल से मांगी थी मदद
दरअसल, हासन लोकसभा सीट पर मतदान के एक दिन बाद 27 अप्रैल को प्रज्वल कथित तौर पर जर्मनी चले गए थे. एसआईटी ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के माध्यम से इंटरपोल से प्रज्वल के ठिकाने के बारे में जानकारी मांगी थी, जिसको लेकर इंटरपोल ‘ब्लू कॉर्नर नोटिस’ जारी कर चुका है. सांसदों/विधायकों के खिलाफ मामलों की सुनवाई के लिये गठित एक विशेष अदालत ने एसआईटी के आवेदन दायर करने के बाद 18 मई को प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था.
इसे भी पढें: सीएम चम्पाई अचानक पहुंचे होटवार जेल, हेमंत सोरेन से देर तक हुई गुफ्तगू